रिया की जमानत के लिए आज हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं उनके वकील!

सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग एंगल सामने आने के बाद रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक समेत 6 लोग जेल की हवा खा रहे हैं। रिया को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और वह 22 सिंतबर तक जेल में रहेंगी। ऐसे में रिया की जमानत के लिए वकील ने याचिका दर्ज की थी लेकिन इसे खारिज कर दिया गया था। अब खबरें ये आ रही हैं कि आज रिया के वकील सतीश मानशिंदे बॉम्बे हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर कर सकते हैं।


11 सितंबर को खारिज की थी याचिका
आपको बता दें इससे पहले रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर 2 दिन सुनवाई के बाद उसे 11 सिंतबर को खारिज कर दिया गया था। फिलहाल वह जेल में रहेंगी लेकिन आज सोमवार को उनके वकील जमानत अर्जी के लिए याचिका दाखिल कर सकते हैं।
बॉलीवुड सेलेब्स के लिए नाम

आपको बता दें कि हाल ही रिया ने एनसीबी की पूछताछ में सारा अली खान, रकुलप्रीत के नाम लिए थे जिसके बाद यह खबरें आई थी कि एनसीबी जल्द इन्हें समन भेज सकती हैं।

अन्य समाचार