योग का यह सबसे सिंपल आसन आपके लिए है बहुत फायदेमंद

दिन भर बैठे रहना व कोई व्यायाम न करना- इस जुर्म के लिए तो हम सभी दोषी हैं. हम दिन भर अपने फोन व लैपटॉप की स्क्रीन के सामने बैठे रहते हैं. इसका हमारे स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है. अगर आपको हिप्स की मसल्स टाइट लग रही हैं या पीठ में अक्सर दर्द रहता है, तो यही समय है अपनी दिनचर्या में परिवर्तन लाने का.

यूं तो आपकी समस्या के समाधान के लिए बहुत से योगासन हैं, लेकिन हम आपको बटरफ्लाई पोज की सलाह देंगे. क्योंकि यह आसन आपको थोड़े से समय में ढेर सारे फायदे देता है.
सिर्फ आपकी पीठ के लिए ही नहीं, बटरफ्लाई पोज आपकी मसल्स का तनाव दूर करता है, ओवरी में ब्लड फ्लो बढ़ाता है, जिससे पीरियड्स नियमित हो जाते हैं व आपको ज्यादा फर्टाइल बनाता है.
तो बिना वक्त गंवाए, हम आपको बताते हैं क्यों आपको प्रतिदिन बटरफ्लाई पोज करना चाहिए-
1. तनाव दूर करने में अच्छा है
तनाव, दुर्भाग्य से, हमारे ज़िंदगी का भाग बन चुका है. बटरफ्लाई पोज इस तनाव को आपके शरीर व दिमाग से बाहर करता है. अगर आपको टेंशन के कारण सर दर्द होता है, तो बटरफ्लाई पोज करें. आपको बहुत आराम मिलेगा. यह गर्दन व कंधो से भी वजन व थकान दूर करता है. इस पोज के दौरान अपनी सांस पर ध्यान केंद्रित करने से एंग्जायटी भी कम होती है.
2. कंधों से तनाव कम करता है
अगर आपको भी कंधो में भारीपन महसूस होता रहता है, तो इस पोज को अपने रूटीन का भाग बनाएं. बटरफ्लाई पोज कंधो से थकान मिटाता है व आपको हल्का व फ्रेश महसूस होता है. नियमित रूप से करने पर पोस्चर सुधरता है व अपर बॉडी मजबूत होती है.
3. आपके प्रजनन अंगों को लाभ पहुंचाता है
यह बटरफ्लाई पोज का सबसे बड़ा लाभ है. नियमित इस पोज को करने से आपका रिप्रोडक्टिव सिस्टम दुरुस्त रहता है. यह पोज सभी प्रजनन अंगों में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ा देता है जिससे आप ज्यादा फर्टाइल बनती हैं. यही नहीं, इससे पीरियड्स भी नियमित हो जाते हैं.
4. लोअर बैक का दर्द समाप्त करता है
अगर आपको अक्सर लोअर बैक में समस्या होती है तो यह पोज आपके लिए बहुत लाभदायक है. यह बहुत सरल है व आप कभी भी कहीं भी कर सकती हैं. यह आपके लोअर बैक को स्ट्रेच करता है लेकिन उस पर ज्यादा दबाव नहीं डालता. बस ध्यान रहे कि आपके पैर आपके ग्रोइन के बिल्कुल समीप हों.
5. गर्भवती स्त्रियों के लिए सहायक है
गर्भवती स्त्रियों के लिए बटरफ्लाई पोज बहुत लाभकारी है. यह आपके पेट व एब्डोमेन में होने वाले दर्द हो मिटाता है. यही नहीं, आपके हिप्स, थाइस व पेल्विक एरिया की अभ्यास हो जाती है जिससे डिलीवरी सरलता से होती है.
यह पोज पाचनतंत्र को भी दुरुस्त रखता है, जिससे प्रेगनेंसी में होने वाली अपच की समस्या से निजात मिलती है. हालांकि आपको अपने चिकित्सक से सलाह ले लेनी चाहिए.
तो इन्तजार किस बात का है, हर दिन बटरफ्लाई पोज करना प्रारम्भ करें व देखें यह आपके लिए कितना लाभकारी है.

अन्य समाचार