कोरोना वायरस पहले गले व फेफड़ों को संक्रमित कर रहा था लेकिन अब चंद घंटों में मरीजों के शरीर में पोटेशियम बढ़ा देता है. इससे किडनी व हार्ट फेल हो रहे हैं. इसके चलते हैलट के न्यूरो कोविड हॉस्पिटल में तीन दिन में तीन कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है.
कोविड-19 से पीड़ित मरीजों का उपचार कर रहे जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन जानकार डाक्टर एसके गौतम ने बताया कि संक्रमण की खतरनाक स्थिति प्रारम्भ होने लगी है. खून में पोटेशियम की असामान्य अधिकता से हाइपरक्लेमिया हो रहा है. सीएमओ डाक्टर अनिल मिश्र की रिपोर्ट में भी बताया गया है कि गांधी नगर के पुरुष (55) व यशोदानगर की महिला (65) की मृत्यु हाइपरक्लेमिया से चंद घंटों में हो गई. श्याम विहार के बुजुर्ग (75) की मृत्यु का भी यही कारण सामने आया है.
किडनी पर हमला कर रहा वायरस- डाक्टर गौतम के मुताबिक, पोटेशियम मांसपेशियों (हार्ट सहित) के संकुचन व कई जटिल प्रोटीन्स के कामकाज के लिए अहम तत्व है. यह सोडियम के साथ मिलकर शरीर में तरल पदार्थों व शरीर की कोशिकाओं के बीच सामान्य प्रवाह बनाने में सहायता करता है. शरीर के पोटेशियम को गुर्दे से नियंत्रित किया जाता है. अब कोरोना वायरस किडनी पर हमला कर पोटेशियम इतना बढ़ा देता है कि किडनी कार्य करना बंद कर देती है. इससे पोटेशियम कोशिकाओं से खून में बड़ी मात्रा में चला जाता है व सारे शरीर में इसकी भारी वृद्धि हो जाती है.
सभी को पानी पीते रहना होगा- मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन जानकार डाक्टर प्रेम सिंह कहते हैं कि पोटेशियम की अधिकता से हार्ट के सिकुड़ने की स्थिति पैदा होने लगती है. कोरोना मरीजों के मुद्दे में चिकित्सक कुछ कर पाएं तब तक जान खतरे में पड़ जाती है. इसलिए बेहद महत्वपूर्ण है कि मरीज समय पर कोविड हॉस्पिटल पहुंच जाएं तो दवाओं से इसे नियंत्रित कर सकते हैं. कोरोना के चलते इस जटिलता पर किसी का ध्यान ही नहीं जा रहा है. ऐसे में लगातार मरीजों ही नहीं, आम लोगों को भी पानी पीते रहना होगा.
ये हैं लक्षण- -मितली, बेहोशी, थकान, मांसपेशियों में झुनझुनाहट, ऐंठन -पल्स रेट का धीमा होना, दिल गति का धीमा हो जाना -ऐसा होने पर केला, नट्स, दूध व आलू के सेवन से बचें