आयुर्वेद जानकारों के अनुसार हजारा या गेंदे काफूल बुखार अच्छा करने, इंफेक्शन दूर करने, रक्तस्त्राव रोकने व सामान्य चोट और सूजन में बहुत ज्यादा लाभकारी होता है. जानते हैं इसके औषधीय उपयोगों के बारे में.
दाद: गेंदे के फूलों का रस दिन में तीन बार दाद पर लगाएं.
दमा-खांसी: गेंदे के बीज को मिश्री के साथ पीस लें, इसकी एक चम्मच मात्रा को एक कप पानी के साथ मिलाकर दिन में तीन बार पीएं.
मूत्र विकार: 10 ग्राम गेंदे के पत्ते पीसकर इसके रस में मिश्री मिलाकर दिन में 3 बार पीएं.
दांतों में दर्द: गेंदे के पत्ते का काढ़ा बनाकर, इससे कुल्ला करें.
बुखार में फायदेमंद
बुखार: इसके फूलों का रस 1-2 ग्राम चटाने से मरीज को राहत मिलती है.
कान में दर्द : गेंदे के पौधे के पत्तों का रस हल्का गर्म करके कान में 2-3 बूंद डालें.
आंखों में दर्द: गेंदे के पौधे के पत्ते पीसकर टिकिया बना लें. टिकिया को बंद आंखों पर रखें, राहत मिलेगी.