हिंदी दिवस मनाने की शुरुवात कैसे हुई।

हमारे प्यारे भारत वर्ष देश की देश की राजभाषा हिंदी है और यह दर्जा इसको 14 सितंबर 1949 को मिला था। और तब से हिंदी जानकार हिंदी साहित्यकार, कवियों ने और ना जाने कितनों ने हिंदी दिवस मनाने के लिए जोरदार प्रयास किए और पहली बार 1952 में में लिए जोरदार प्रयास किए और पहली बार 1952 में में में पहला हिंदी दिवस मनाया गया और उसके बाद हर साल यह दिवस 14 सितंबर को मनाते हैं।भारत में हिंदी ही ऐसी भाषा है जो सबसे अधिक बोली जाती है और लगभग हर एक हर राज्य में बोली जाती हैं राज्य में बोली जाती हैं हर राज्य में बोली जाती हैं राज्य में बोली जाती हैं एक हर राज्य में बोली जाती हैं राज्य में बोली जाती हैं एक हर राज्य में बोली जाती हैं राज्य में बोली जाती हैं हर राज्य में बोली जाती हैं राज्य में बोली जाती हैं। हिंदी भाषा की मूल लिपि देवनागरी लिपि है और यह लगभग हजार वर्ष से भी ज्यादा पुरानी है। और अगर हम पूरे विश्व की बात करें तो हिंदी चौथे स्थान पर बोले जाने वाली वाली भाषा है जय अंग्रेजी, स्पेनिश और मंदारिन के बाद चौथी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है। हर वर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में समारोह आयोजित होता है और जिसमें पूरे भारतवर्ष के पूरे भारतवर्ष और जिसमें पूरे भारतवर्ष के पूरे भारतवर्ष के वरिष्ठ लोगों को उनके हिंदी भाषा के योगदान के लिए राजभाषा पुरस्कार से नवाजा जाता है।भारत माता के महान सपूत श्री अटल बिहारी वाजपेई जी जो उस समय हमारे भारत के विदेश मंत्री थे उन्होंने 4 अक्टूबर 1977 में संयुक्त राष्ट्रीय संघ की असेंबली में अपना भाषण हिंदी में ही दिया था यह पहली बार था जब किसी देश के मंत्री ने संयुक्त राष्ट्रीय संघ में हिंदी में भाषण दिया हो, अटल जी ने ऐसा करके हमारे देश और देश की हिंदी भाषा का मान और बढ़ाया और दुनिया के सारे देश को बताया की हिंदी विश्व की सबसे ज्यादा बोलने वाली भाषा है। गांधी जी ने भी हिंदी को जनमानस की भाषा का है।इस दिन स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिसमें विद्यार्थी, अध्यापक और वरिष्ठ नेतागण अफसर और नागरिक हिस्सा लेते है। इन आयोजनों में हिंदी में भाषण, कविताएं और नाटक प्रस्तुत किए जाते हैं श्रेष्ठ प्रतियोगियों को पुरस्कृत भी किया जाता है।

अगर आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी तो कृपया मुझे फॉलो कर ले, और पोस्ट को शेयर और लाइक करे।
धन्यबाद।
#Movies  #Economy #Health fitness #Lifestyle  #Astrology  #Politics  
 

अन्य समाचार