महामारी को हराने की कुंजी प्रौद्योगिकी पर निर्भर

बीजिंग, 13 सितम्बर (आईएएनएस)। जुलाई महीने में उद्यमियों के साथ और अगस्त में आर्थिक और सामाजिक क्षेत्रों के विशेषज्ञों के साथ बातचीत के बाद 11 सितंबर को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने वैज्ञानिकों और तकनीकी कार्यकतार्ओं के साथ बातचीत भी की। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी को हराने की कुंजी प्रौद्योगिकी पर निर्भर करती है। चीन और अधिक खुलेपन, समावेशी, आपसी लाभ और साझाकरण वाली अंतर्राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी सहयोग रणनीति लागू करेगा।वर्तमान में चीन में 2021 से 2025 तक के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए एक नई परियोजना बनायी जा रही है। हर चीनी व्यक्ति से संबंधित इस परियोजना को अच्छी तरह बनाने के लिए शी चिनफिंग ने विशेषज्ञों के साथ लगातार तीन संगोष्ठियों की अध्यक्षता की।

वैज्ञानिकों के साथ बातचीत के दौरान, शी चिनफिंग ने आशा व्यक्त की कि वैज्ञानिक और तकनीकी कार्यकर्ता को विश्व विज्ञान और प्रौद्योगिकी के मोर्चे, मुख्य आर्थिक युद्ध के मैदान, देश की प्रमुख आवश्यकताओं, लोगों के जीवन और स्वास्थ्य की ओर उन्मुख होना चाहिए, विज्ञान और प्रौद्योगिकी की व्यापकता और गहराई में आगे बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कई बार इस बात पर जोर दिया कि महामारी को हराने की कुंजी प्रौद्योगिकी पर निर्भर करती है।
शी चिनफिंग ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक और तकनीकी सहयोग एक प्रमुख प्रवृत्ति है। चीन अधिक सक्रिय रूप से वैश्विक नवाचार नेटवर्क में शामिल होगा, खुलेपन और सहयोग में अपनी तकनीकी नवाचार क्षमताओं को बढ़ाएगा।
(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
-आईएएनएस

अन्य समाचार