बिना अनुमति मशाल जुलूस निकालने पर पूर्व विधायक समेत 11 पर प्राथमिकी

संवाद सूत्र, चेनारी : रोहतास। बिना प्रशासनिक अनुमति के रालोसपा नेताओं द्वारा शनिवार को मशाल जुलूस निकालने को ले पूर्व विधायक श्यामबिहारी राम समेत 11 लोगों पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। बता दें कि शनिवार शाम स्थानीय डाक बंगला मार्केट के समीप रालोसपा द्वारा शिक्षा सुधार सप्ताह कार्यक्रम के तहत मशाल जुलूस निकाला गया था। इस क्रम में कार्यकर्ताओं ने डाक बंगला मार्केट से गांधी चौक, इंदिरा चौक, कर्पूरी चौक, प्रखंड कार्यालय से लेकर संत सिंह चौक तक जुलूस निकाला था। थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मशाल जुलूस निकालने के लिए प्रशासन से नहीं ली गई थी। साथ ही मशाल जुलूस के दौरान नेता व कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल डिस्टेंसिग का पालन नहीं किया गया, जिसे लेकर उक्त कार्रवाई की गई है। बताया कि इस मामले में पूर्व विधायक के अलावा प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र कुशवाहा, कमलेश चौधरी, धर्मेंद्र राम, अभिषेक कुमार, डोमन पासवान, रजनीकांत, रंजीत सिंह, चंद्रमा मेहता, शंकर सिंह, सुनील रजक व अरुण सिंह समेत 50-60 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार