टैंकर में छुपाकर ओडिशा से लाया गया 2 करोड़ का गांजा, राजधानी पटना में ईओयू ने किया जब्त।

14 Sep, 2020 12:21 AM | Saroj Kumar 2618

गांजा तस्करी के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई को बड़ी कामयाबी मिली है। रविवार को ईओयू की टीम ने बिहार की राजधानी पटना के नेऊरा ओपी इलाके में एक टैंकर से करीब 10 क्विंटल गांजा बरामद किया। बरामद गांजा की कीमत 1.5 से 2 करोड़ के बीच आंकी जा रही है। 
बिहार पुलिस का कहना है की इसमें बड़े से बड़े लोगो की तार जुड़ने के आसार है क्योंकि इतनी बड़ी तस्करी आपसी तालमेल के बिना नहीं हो सकती 

अन्य समाचार