सऊदी अरब अमिरात (UAE) में 19 सितंबर से भारतीय क्रिकेट लीग शुरू हो रही है. इस लीग में बल्लेबाजों का बोल बाला रहता है. लेकिन फैंस की निगाहें गेंदबाजों पर भी टिकी रहती हैं. मैच के मुश्किल मोड़ पर जब गेंदबाज विकेट निकाल कर टीम को जीत दिलाता है, तब गेंदबाजों के नाम से स्टेडियम गूंजने लगता है. आपको बताएंगे उन पांच विदेशी गेंदबाजों के बारे में जिनसे बचने के लिए बल्लेबाज अपनी रणनीति बना रहे हैं.
इमरान ताहिर
चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने वाले लेग स्पिनर इमरान ताहिर हर सीजन में अपना कमाल दिखा रहे हैं. लेकिन सीजन-12 में इमरान ताहिर ने अपनी गेंदबाजी का ऐसा जलवा दिखाया कि वो पर्पल कैप के हकदार बन गए. 2019 में इमरान ने 17 मैच में 6.69 की इकॉनमी से सबसे ज्यादा 26 विकेट अपने नाम किए थे.
दक्षिण अफ्रीका से आने वाले इमरान ताहिर के इस लीग में अब तक के प्रदर्शन पर गौर करें, तो उन्होंने 55 मैच में 7.88 की इकॉनमी से 79 विकेट झटके हैं. 37 साल के इमरान ताहिर अब अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं. ऐसे में वो एक बार फिर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेंगे.
कगिसो रबाड़ा
तेज गेंदबाज कगिसो रबाड़ा दिल्ली कैपिल्स के अहम खिलाड़ी हैं. अपनी घातक गेंदबाजी से विरोधी बल्लेबाजों का शिकार करने वाले रबाड़ा ने पिछले सीजन में तहलका मचा दिया था. रबाड़ा अपनी रफ्तार, अक्रामकता और बाउंसर्स के लिए जाने जाते हैं. सीजन-12 में रबाड़ा ने 12 मैच में 25 विकेट लिए थे.
रबाड़ा IPL के 12वें सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज थे. 25 साल के रबाड़ा ने अब तक इस लीग में कुल 18 मैच ही खेले हैं. जिसमें उन्होंने 30 विकेट अपने नाम किए हैं. अफ्रीकी गेंदबाज रबाड़ा ने इतने कम वक्त में ही बड़े-बड़े बल्लेबाजों को अपना खौफ दिखाने के साथ-साथ गेंदबाजों में भी खलबली मचा दी है.
जोफ्रा आर्चर
2019 विश्व कप विजेता टीम इंग्लैंड के सबसे खतरनाक गेंदबाज हैं जोफ्रा आर्चर. आर्चर भारतीय लीग में राजस्थान रॉयल्स की ओर से अपनी दावेदारी पेश करते हैं. हालांकि पिछले सीजन में जोफ्रा कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे. उन्होंने 11 मैच में 6.67 की इकॉनमी से 11 विकेट ही लिए थे. लेकिन जोफ्रा इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स को उनसे दमदार प्रदर्शन की उम्मीद है. इसके अलावा उनकी स्विंग और रफ्तार से दुनिया का हर बल्लेबाज अच्छी तरह से वाकिफ है. जोफ्रा के वार से बचने के लिए बल्लेबाजों को काफी मेहनत करनी पड़ती है.
राशिद खान
सनराइजर्स हैदराबाद के सबसे बड़े गेंदबाज राशिद खान हैं. ये अपनी फिरकी के जाल में किसी भी बल्लेबाज को फंसाने का माद्दा रखते हैं. अफगान खिलाड़ी राशिद भारत समेत पूरे विश्व में अपनी शानदार गेंदबाजी के चलते काफी मशहूर हो चुके हैं.
भारतीय लीग के पिछले सीजन में उन्होंने 6.28 की इकॉनमी से 17 विकेट हासिल किए थे. इसके अलावा अब तक उन्होंने इस लीग में कुल 46 मैच में 55 विकेट लिए हैं. राशिद खान इस लीग के सबसे किफायती गेंदबाज भी हैं. उनकी ओवरऑल इकॉनमी 6.55 है, जो इस लीग की सर्वश्रेष्ठ इकॉनमी है.
सुनील नरेन
कैरेबियाई ऑलराउंडर सुनील नरेन इस लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में शामिल हैं. सुनील नरेन जितने विस्फोटक बल्लेबाज हैं, उतनी ही घातक इनकी गेंदबाजी भी है. नरेन KKR के सबसे सफल गेंदबाज हैं.
उन्होंने अब तक खेले 110 मैच में 122 विकेट लिए हैं. बतौर बल्लेबाज ऑलराउंडर नरेन का प्रदर्शन KKR की जीत में कई बार अहम रोल निभा चुका है. एक बार फिर KKR के लिए नरेन तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं.