जागरण संवाददाता, सासाराम: रोहतास। शहर के एक्सिस बैंक में धोखाघड़ी कर एक खाताधारी का 40 लाख रुपया गायब हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। घपला का शिकार हुए बैंक के ग्राहक छोटा शेखपुरा शेरगंज निवासी प्रकाश चंद अखौरी ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
प्राथमिकी के अनुसार गत दो जुलाई को बैंक में एमआइएस स्कीम के तहत कुल चालीस लाख रुपये जमा कराया गया था। एमआइएस खाता संख्या 920040042311510 में 20 लाख और एमआइएस खाता संख्या 92004004231381 में 20 लाख रुपये जमा कराया गया था। इसके अतिरिक्त एक लाख रुपये का फिक्स डिपॉजिट वार्षिक स्कीम के तहत किया गया था। एक वर्ष तीन दिन की अवधि के लिए यह खाता खोला गया था। जिसकी मैच्युरिटी टाइम 5 जुलाई 2021 था। एमआइएस स्कीम के तहत खोले गए दोनों खाता से प्रतिमाह मिलने वाली ब्याज की राशि बचत खाता संख्या 919010092849798 में आनी थी। जुलाई और अगस्त माह का ब्याज की राशि बचता खाता में जमा नहीं होने पर ग्राहक ने गत 11 सितंबर को बैंक में जाकर इसकी जानकारी लेने का प्रयास किया। प्राथमिकी के अनुसार बैंक के स्थानीय शाखा के द्वारा जानकारी दी गई कि उनका 40 लाख रुपया का घपला हो चुका है। इस संबंध में घपला के शिकार हुए ग्राहक को थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के साथ-साथ बैंक प्रबंधन को एक आवेदन देने का सुझाव दिया गया। पीड़ित के अनुसार बैंक में जमा की गई राशि का घपला स्थानीय बैंक कर्मियों के द्वारा किया गया है। नगर थानाध्यक्ष कामख्या नारायण सिंह के अनुसार इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई। जांच की जिम्मेवारी सब इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार सिंह को दी गई है।
निष्पक्ष चुनाव में खलल पैदा करने वालों पर होगी कार्रवाई : डीएम यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस