मधेपुरा। अनुमंडल के यूवीके कॉलेज कड़ामा में स्नातक प्रथम खंड के नामांकन को लेकर छात्रों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसे लेकर भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय द्वारा सूचना प्रकाशित की गई थी। सूचना मिलते ही नामांकन को लेकर छात्रों की भीड़ जुटने लगी। कॉलेज परिसर में छात्रों की भीड़ सुबह आठ बजे से ही लगने लगी थी।
इधर यूवीके महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा महाविद्यालय में किसी भी प्रकार के नामांकन की प्रक्रिया नहीं होने की बात सुनकर काफी दूर-दूर से आए हुए छात्र-छात्रा वह उनके अभिभावक भड़क गए। छात्रों व अभिभावकों ने महाविद्यालय में आंदोलन की चेतावनी तक दे दी। सूचना पाकर महाविद्यालय पहुंचे प्राचार्य डॉ. माधवेंद्र झा ने छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को समझाकर घर भेज दिया। मालूम हो कि कुछ दिन सभी महाविद्यालयों में 11 सितंबर से प्रथम खंड में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ होने की बात कही गई थी। इसी खबर के आलोक में सभी छात्र छात्रा नामांकन की प्रक्रिया के लिए महाविद्यालय पहुंचे थे। काफी दूर-दूर से आए छात्र-छात्राओं ने अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन भ्रामक सूचना प्रकाशित करना बंद करें। छात्र हित में ऑफलाइन नामांकन की व्यवस्था कर आरक्षण के रोस्टर का पालन करते हुए मेधा सूची के आधार पर प्रारंभ करे। अन्यथा महाविद्यालय में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा। इधर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. माधवेंद्र झा ने सभी आक्रोशित छात्र-छात्राओं को समझाते हुए कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द ही नामांकन की प्रक्रिया को प्रारंभ करेगी और उसकी संपूर्ण जानकारी दूरभाष के माध्यम से छात्र-छात्राओं तक पहुंचा दी जाएगी। उसके बाद छात्रों का गुस्सा शांत हुआ।
दुर्गा पूजा समिति ने की बैठक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस