Coronavirus Live: देश में अब तक 5,62,60,928 सैंपल किए गए टेस्ट- ICMR

कोरोनावायरस संक्रमण के मामले भारत समेत दुनियाभर में तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं भारत में अब तक कोरोना मामलों (Coronavirus Cases India) की संख्या 46,59,985 हो गई है जिसमें 9,58,316 सक्रिय मामले, 36,24,197 रिकवर और 77,472 मौतें शामिल हैं.

जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में अब तक कोरोनावायरस से 2,86,43,102 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं कोविड-19 की वजह से जान गंवानेवालों की संख्या 9,18,352 है. कोरोनावायरस से जुड़ी हर खबर के लिए पढ़ें लाइव अपडेट्स.
Coronavirus Live Updates:

- ANI (@ANI) September 13, 2020

अन्य समाचार