बॉलीवुड में अक्सर देखा जाता है कि हीरो का किरदार निभाने वाले कलाकार केवल हीरो का ही किरदार निभाते है | एक लम्बे समय से ऐसा ही चला आ रहा था, लेकिन अब चीजे बदल रही है | बड़े बड़े सुपरस्टार नायक की जगह खलनायक का किरदार निभाते नजर आ रहे है | पिछले कुछ समय में ऐसी कई फिल्मे आयी है, जिनमे हीरो की छवि बना चुके कलाकारों ने विलन का किरदार निभा कर खूब वाहवाही लूटी है | ऐसे में आज हम आपको ऐसे ही कुछ कलाकारों से मिलवाने जा रहे है |
अक्षय कुमार
साल 2001 में आयी फिल्म अजनबी में अक्षय और बॉबी देओल नजर आये है | ये एक थ्रिलर फिल्म थी, फिल्म में अक्षय ने विलन का किरदार निभा कर खूब वाहवाही लूटी थी | इसके अलावा 2018 में आयी फिल्म 2.0 में उन्होंने सुपरविलन का किरदार निभाया था |
संजय दत्त
इन दिनों संजय दत्त अपनी सेहत को लेकर सुर्खियों है | वैसे संजय दत्त कई बार फिल्मो में विलन का किरदार निभा चुके है | उन्होंने खलनायक में सबसे पहले डार्क किरदार निभाया था | इसके बाद अग्निपथ में उन्होंने कांचा का किरदार निभाया | इस फिल्मवे ऋतिक रोशन पर भरी पड़े थे | इसके अलावा वे जल्द ही KGF 2 में और शमशेरा में विलन का किरदार निभाते नजर आने वाले है |
अजय देवगन
अजय ने बॉलीवुड में अपनी पहचान एक एक्शन हीरो के रूप में बनाई थी | लेकिन 2002 में आयी फिल्म दीवानगी में उन्होंने विलन का किरदार निभाया था | इसके लिए उन्हें कई अवार्ड भी मिले थे | इसके अलावा फिल्म खाकी में भी उन्होंने विलन का जबरदस्त किरदार निभाया था |
शाहरुख़ खान
शाहरुख़ को रोमांस का किंग कहा जाता है | शाहरुख़ की छवि हमेशा ऐसी ही बनी रही, लेकिन डर फिल्म में उन्होंने विलन का खतरनाक किरदार निभा कर सबको चौका दिया था | इस फिल्म के किरदार के लिए उन्हें कई अवार्ड भी मिले थे | इसके अलावा उन्होंने बाजीगर और अंजाम में भी विलन का किरदार निभाया है |
सैफ अली खान
वैसे देखा जाए तो समय के साथ सैफ की एक्टिंग स्किल में गजब का सुधार आया है | अजय देवगन की फिल्म तान्हाजी में उन्होंने विलन का जबरदस्त किरदार निभाया था | खबरे है कि उनकी एक्टिंग से खुश होकर डायरेक्टर ओम राउत ने उन्हें आदिपुरुष में रावण के किरदार के लिए चुना है |
सुनील शेट्टी
सुनील शेट्टी इन दिनों बॉलीवुड से ज्यादा साउथ की फिल्मो में सक्रीय है | सुनील ने शाहरुख़ की फिल्म 'मैं हु ना' में विलन का किरदार निभाया था | इसके अलावा रजनीकांत स्टारर दरबार में भी विलन का किरदार निभाते नजर आये थे |
नाना पाटेकर
नाना अपने अभिनय को लेकर अपनी खास पहचान रखते है | साल 1992 में आयी फिल्म अंगार में उन्होंने विलन का किरदार निभाया था | इसके बाद उन्होंने परिंदा, शक्ति, अपहरण और काला में भी विलन का किरदार निभाकर खूब वाहवाही लूटी | इसके लिए उन्हें अवार्ड भी मिला था |