यूएई में कोरोना के 1,007 नए मामलों के बाद कुल संख्या 78,849 हुई

दुबई, 13 सितम्बर (आईएएनएस)। संयुक्त अरब अमीरात में शनिवार को कोरोनावायरस के 1,007 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 78,849 हो गई है।वहीं, सिन्हुआ न्यूज एजेंसी के मुताबिक, 521 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। अब यूएई में इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 68,983 हो गई है।

यूएई के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को एक और व्यक्ति की मौत के बाद कोविड-19 से मरने वालों की संख्या देश में 399 हो गई है।
खाड़ी के देशों में यूएई में ही कोरोनावायरस का सबसे पहला मामला सामने आया था।
-आईएएनएस
एसकेपी

अन्य समाचार