वास्तु नियम: आप सभी को पता है आजकल लोग बदलती लाइफस्टाइल के साथ साथ फैशन और सहूलियत के अनुसार ही घर के कमरे बनवाते हैं। इसी के साथ कमरों में Late Bath भी एक साथ बना दिए जाते हैं जिससे जगह का भी ज्यादा इस्तेमाल नहीं होता। एक ही कमरे में दोनों काम हो जाते हैं। लेकिन शास्त्रों के अनुसार ऐसे करने पर जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। घर में सुख शांति नहीं रहती है। तो दोस्तों एक साथ लेट-बाथ बनाने से होने वाले नुकसान के बारे में जान लीजिये।
वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको बता दे की घर में Late Bath को साथ में बनवाना सही नहीं माना जाता है शास्त्रों में लिखा है लेट-बाथ का एक साथ होना वास्तु को ख़राब करता है और घर में असदस्यों के बीच परेशानी का कारण भी बनता है।
आपको बात दे कि वास्तु शास्त्र में बताया गया है की स्नानगृह में चन्द्रमा का वास है जबकि शौचालय में राहु का वास होता है। दोस्तों आप सभी को पता है चन्द्रमा और राहु दोनों ही विपरीत हैं जिनके एक साथ होने से सदस्यों के बीच लड़ाई खत्म ही नहीं होती। अगर घर को वास्तु दोष से मुक्त रखना है तो घर में एक साथ टॉयलेट ना बनवाएं। जिसके कारण घर में छोटी छोटी बातों को लेकर तनाव का माहौल बना रहता है।
डॉक्टर क्यों कहते हैं कि अच्छी हेल्थ और अच्छे के लिए प्रोटीन…
13 दिसम्बर की सुबह इन राशि वाले लोगे के पास छप्पर फाड़ आएगा…
खुशखबरी : कोरोना वैक्सीन में भारत की बड़ी सफलता, जानें आखिर…
अगर आप भी रोजाना ये 3 गलती कर रहे है तो इससे हो रहा है आपके…
मकान बनवाने को लेकर वास्तु टिप्स
विष्णु पुराण के अनुसार, घर को कभी भी किसी वर्ग पर नहीं बनाना चाहिए। क्योंकि ऐसी जगह पर हमेशा वाहनों का आवागमन होता है। कहा जाता है कि शोर-शराबे वाली जगहों को बनाने से जीवन में भी बहुत शोर होता है।
इसके अलावा, घर को कभी भी उस स्थान पर नहीं बनाया जाना चाहिए जहां शहर की सीमाएं समाप्त हो रही हैं। क्योंकि शहर की सीमा को आपातकालीन सुविधाएं प्राप्त करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही, घर में चोरी का भी भय बना रहता है। ऐसे में ऐसी जगह घर बनाना मुसीबत को बढ़ा सकता है।
भाविशपुराण के अनुसार, जिस स्थान पर नौकर रहते हैं, वहाँ रहना मना है। ऐसी जगहों पर रहने से व्यक्ति का व्यवहार भी खेलने में आने लगता है।
इसके अलावा, जहां मांस और शराब की दुकान हैं, वहां कभी भी जगह के आसपास घर नहीं बनाना चाहिए। कहा जाता है कि इन जगहों पर नकारात्मक शक्तियों का वास होता है। ऐसी जगहों पर बने घर में कई तरह की मुश्किलें होती हैं। ऐसे में जब भी आप घर बनाने की योजना बनाएं तो इन बातों का ध्यान रखें।