नई दिल्ली: प्रकृति आपके जीवन का एक अहम हिस्सा है. आज हम बात करेंगे प्राकृतिक औषधियों की यानी ऐसे पेड़-पौधे जिनका प्रयोग शरीर को निरोग रखने में किया जा सकता है. ऐसा ही एक पौधा है गुलाब का. फूलों का राजा गुलाब (Rose Plant) एक ऐसा फूल है जिसका पौधा कंटीला होने के बावजूद बहुत मनमोहक होता है. इसकी सुगंध और सुंदरता सभी का मन मोह लेती है. लेकिन ये सिर्फ मन को अच्छा लगने वाला ही पौधा नहीं है, इसमें औषधीय गुण (Medicinal Properties) भी अनगिनत हैं. आयुर्वेद (Ayurveda) में गुलाब का इस्तेमाल कई बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता है.
गुलाब के औषधीय गुण गुलाब का फूल मुंह संबंधी रोगों से निजात दिलाता है.
यह सिर में होने वाले घावों को भी ठीक करता है.
गुलाब से बने गुलकंद का सेवन गर्मी में फायदेमंद है.
ट्यूबरक्लोसिस यानी टीबी के इलाज में भी यह लाभकारी होता है.
पेट संबंधी रोगों में भी ये फायदेमंद है.
लीवर रोगों में रामबाण है गुलाब का फूल.
गुलाब के फूल का इस्तेमाल चेचक के इलाज में भी किया जाता है.