मधेपुरा। दुर्गा पूजा को लेकर सिंहेश्वर दुर्गा मंदिर परिसर में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की बैठक समिति के संरक्षक दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई। इसमें दुर्गा पूजा को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया।
17 अक्टूबर से शुरू हो रही दुर्गा पूजा के लिए मूर्तिकार से मूर्ति बनाने पर विचार किया गया। इस बार सरकार के गाइडलाइन के अनुसार शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए पंडालों की लंबाई अधिक करने पर विचार किया गया। वहीं हर घर में भक्ति का माहौल बना रहे इसके लिए बाजार में लाउडस्पीकर धीमी आवाज में बजता रहे। वहीं मुख्य पुजारी देवी दत्त शर्मा के बीमारी रहने के कारण इस बार मुख्य पुजारी की भूमिका दुर्गा मंदिर के पुजारी अशोक तिवारी निभाएंगे। मौके पर व्याहूत संघ के अध्यक्ष सह कोषाध्यक्ष अशोक भगत, सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष जनार्दन भगत, उपाध्यक्ष इंद्रदेव स्वर्णकार, महासचिव गोविद खंडेलवाल, सचिव संजय गुप्ता, संगठन मंत्री गजेंद्र यादव और शंकर चौधरी, पवन भगत अमरज्योति, शंकर शर्मा, अशोक भगत खाद बीज, कैलाश भगत, गणेश चौधरी, शंकर अग्रवाल, अनिल भगत हार्डवेयर, अरुण भगत, विशंभर स्वर्णकार, रामचंद्र भगत, काशी चौधरी, निर्मल अग्रवाल, दीपक भगत खाद बीज, अशोक तिवारी, भूमी राम मौजूद थे।
नामांकन नहीं होने पर भड़के छात्र, दी आंदोलन की चेतावनी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस