राजस्थान (Rajasthan) के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने गुर्जर आरक्षण (Gurjar Reservation) को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को पत्र लिखा है. पायलट का कहना है कि गुर्जर और अन्य समुदायों को मिलने वाला पांच फीसदी आरक्षण राज्य की कई नौकरियों में लागू नहीं हो रहा है. पायलट ने कहा, "मुझे बताया गया है कि राज्य की सरकारी भर्तियों में MBC (More Backward Classes) सुमदाय के लोगों को मिलने वाला पांच फीसदी आरक्षण नहीं दिया जा रहा है." मालूम हो कि एमबीसी के तहत पांच जातियां या समुदाय आते हैं जिनमें गुर्जर भी शामिल हैं.
पायलट ने बीते 2 सितंबर को सीएम गहलोत को यह पत्र लिखा था. इस पत्र को शनिवार को मीडिया में जारी किया गया. पायलट लिखते हैं कि '2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के मुखपत्र में यह कहा गया था कि चार फीसदी खाली पदों को SBC (Special Backward Classes) समुदाय के लिए सुरक्षित रखा जाएगा. कांग्रेस सरकार ने साल 2011 में भी यह वादा किया था.'
इन भर्तियों में आरक्षण नहीं दिए जाने का दावा
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि पांच प्रतिशत आरक्षण नियम कांस्टेबल भर्ती-2018, आरईईटी भर्ती-2018, पंचायती राज एलडीसी भर्ती-2013, तकनीकी सहायक भर्ती-2018, नर्सिंग भर्ती 2013 और 2018, जेल प्रहरी भर्ती-2018, आशा पर्यवेक्षक भर्ती-2016, वाणिज्यिक सहायक भर्ती-2018, द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2018 और अन्य भर्तियों में लागू नहीं हुआ.
'देवनारायण योजना में ठप पड़े विकास कार्य'
पायलट ने अपने पत्र में देवनारायण योजना का भी जिक्र किया है. यह योजना गुर्जर समुदाय के लिए है. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत होने वाले विकास कार्य लगभग रुक से गए हैं जो कि दुखद है. पायलट ने कहा, "लोग मुझसे व्यक्तिगत तौर पर मिलकर इन योजनाओं को लागू कराने की मांग करते हैं."
खत्म नहीं हुआ पायलट-गहलोत टकराव?
मालूम हो कि हाल ही में सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच टकराव से राजस्थान की कांग्रेस सरकार संकट खड़ा हो गया था. गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले पायलट को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के हस्तक्षेप से मनाया गया. ऐसे में पत्र को लेकर कहा जा रहा है कि पायलट एक बार फिर से गहलोत की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं.