Farah Khan Ali ने बताई Kangana की 'क्लास' तो भड़कीं Sona MohapatraRelated Story

Farah Khan Ali ने बताई Kangana की 'क्लास' तो भड़कीं Sona Mohapatra

बॉलिवुड में इस समय सबसे ज्यादा अगर खबरों में कोई है तो वह हैं कंगना रनौत (Kangana)। कंगना हाल में मुंबई पहुंची हैं और अपने बेबाक बयानों के लिए सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक बड़ा वर्ग ऐसा है जो कंगना रनौत को सपोर्ट कर रहा है। हालांकि एक वर्ग ऐसा भी है जो कंगना की आलोचना भी कर रहा है। इस बीच सुजैन खान की बहन और ज्वैलरी डिजाइनर फराह खान अली (Farah Khan Ali) ने कंगना रणौत की 'क्लास' को लेकर कमेंट किया जिसका जवाब गायिका सोना मोहपात्रा (Sona Mohapatra) ने दिया।

Moreover she did not have the decency to address the CM of Maharashtra. How dare she say “Tujhe”? He represents the people of Maharashtra and deserves the respect of office while addressing .Class would dictate “Aap” not “Tujhe kya lagta hain!”

अपना ऑफिस तोड़े जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कंगना ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा था। फराह खान अली ने ट्वीट कर कहा कि कंगना रणौत को मुख्यमंत्री के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए था। ट्वीट में फराह ने कंगना पर कमेंट किया। फराह ने ट्वीट किया, "उनके (कंगना) पास महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को संबोधित करने की शालीनता नहीं है। वह उन्हें 'तुझे' कैसे कह सकती हैं? वह महाराष्ट्र के लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं और सम्मान के हकदार हैं। अपना क्लास दिखा रही हैं 'आप' नहीं 'तुझे क्या लगता है?' "

सोना मोहपात्रा ने यहां कंगना का समर्थन करते हुए फराह खान अली को जवाब दिया। उन्होंने लिखा, 'वाकई अब यह किसी को ज्यादा चिंता है? 'क्लास', 'शालीनता' और बोलने का तरीका? मुंबई में यह हाल फिलहाल का सबसे दुर्भाग्यपूर्ण कदम है कि कंगना के घर में घुसकर उसे तोड़ दिया जाता है। राज्य द्वारा मशीनरी का खुला दुरुपयोग है। एक के खिलाफ ठगी है। यह हमें असुरक्षित महसूस कराता है।' हालांकि अब सोना के ट्विटर अकाउंट पर यह ट्वीट नजर नहीं आ रहा है।
बता दें कि बीएमसी ने नौ सितंबर को कंगना के ऑफिस में तोड़फोड़ की थी। बीएमसी का आरोप था कि उन्होंने अपने ऑफिस में वैध और प्लान के मुताबिक निर्माण नहीं करवाया था। वहीं कंगना रणौत ने बीएमसी की ओर से की गई तोड़फोड़ को बदले की भावना से की गई कार्रवाई बताया। अभिनेत्री के कहा है कि उनके पास अपने ऑफिस का दोबारा से निर्माण करवाने के पैसे नहीं हैं।

Related Story

अन्य समाचार