पार्टी में बुलाकर ट्रे पर ड्रग्स ऑफर करते हैं- शर्लिन चोपड़ा

सुशांत केस में ड्रग्स का मामला सामने आने के बाद से फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स की पोल खुलनी शुरू हो गई है। कुछ स्टार्स ऐसे हैं जिनका कहना है कि बाॅलीवुड इंडस्ट्री में ड्रग पार्टीज की जाती हैं। जिसमें सरेआम ड्रग्स का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने भी बाॅलीवुड की पार्टी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है।


शर्लिन चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है। सोशल मीडिया पर शेयर की गई वीडियो में एक्ट्रेस योगा करती हुई नजर आ रही है। इसके साथ ही वह कहती हैं, 'आप सब मुझसे मेरी फिटनेस का सीक्रेट पूछते हैं। वो सीक्रेट है न्यूट्रिशन, अनुशासन और योगा। योगा से होगा, अवश्य होगा।'
I was a chain smoker. In Oct 2017, I had quit smoking. I was a social drinker. Ever since the national lockdown started in March, I’ve been a teetotaller. ड्रग्स से मैंने हमेशा दूरी बनाई रखी है.. इंडस्ट्री वाले पार्टी में बुलाकर ट्रे पर ड्रग्स ऑफ़र करते हैं.. मगर लेने का नहीं ❌ #nutrition #discipline #yoga #fitness #mindset ????
A post shared by Sherlyn Chopra (@sherlynchopra) on Sep 9, 2020 at 3:43am PDT

वीडियो के साथ शर्लिन ने कैप्शन में लिखा, 'मैं एक चेन स्मोकर थी। अक्टूबर 2017 में मैंने धूम्रपान छोड़ दिया था। ड्रग्स से मैंने हमेशा दूरी बनाई रखी है। इंडस्ट्री वाले पार्टी में बुलाकर ट्रे पर ड्रग्स ऑफर करते हैं..मगर लेने का नहीं।' शर्लिन की शेयर की गई यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। बता दें शर्लिन ने इससे पहले फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच पर भी खुलकर बात की थी।

अन्य समाचार