Today Gold Price: फिर गिरी सोने की कीमतें, जानिए 12 सितंबर का ताजा भाव

कमजोर अंतरराष्ट्रीय रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 191 रुपये की हानि के साथ 52,452 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। वायदा बाजार में शुक्रवार को सोना 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,452 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इससे पिछले सत्र में सोना 52,643 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

चांदी भी इस दौरान 990 रुपये टूटकर 69,441 रुपये प्रति किलोग्राग रह गयी जो पहले 70,431 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली गिरावट के साथ 1,943 डॉलर प्रति औंस चल रहा था जबकि चांदी 26.78 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।

सोना के दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 302 रुपये यानी 0.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,660 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. इसमें 6,286 लॉट के लिये कारोबार हुआ।
अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.72 प्रतिशत की नरमी के साथ 1,950.20 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।

अन्य समाचार