12 सितंबर। दक्षिण भारत से सब्जियां और फल लेकर पहली किसान रेल दिल्ली पहुंच गई है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार किसान रेल आंध्र प्रदेश के अनंतपुर से दिल्ली के आदर्श नगर रेलवे स्टेशन आ गई है। गाड़ी में 332 टन फल और सब्जियां हैं।
बुधवार को केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हरी झंडी दिखा कर ट्रेन को रवाना किया था। समारोह में रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी भी मौजूद रहे।
कहा जा रहा है कि देश की दूसरी और दक्षिण भारत की पहली किसान रेल से बागवानी से जुड़े लोगों को फायदा होगा। उनकी उपज कम समय में बाजार में पहुंच सकेगी। मौजूदा परिवहन प्रणाली में ट्रकों के माध्यम से होने वाली ढुलाई से किसानों को 25 फीसदी करीब 300 करोड़ रुपये सालाना का नुकसान होता था।
किसान रेल को अभी सप्ताह में एक बार चलाने की योजना है, लेकिन अक्तूबर के बाद जैसे ही फसल कटाई में तेजी आएगी उसके मुताबिक जनवरी से मांग के हिसाब से ट्रेन के फेरों में बढ़ोतरी की जा सकती है।
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा, किसान रेल देश की अर्थव्यवस्था के विकास में सार्थक भूमिका का निर्वाह करेगी। किसान रेल चलने से किसानों की उपज को देश में एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने में खासी सहूलियत होगी।
अनंतपुरम में दो लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फल एवं सब्जी का उगाई जाती हैं, ऐसे में इस क्षेत्र के किसानों के लिए यह ट्रेन काफी लाभदायक रहेगी। जिले के 58 लाख मीट्रिक टन फलों और सब्जियों का 80 फीसदी से अधिक राज्य से बाहर बेचा जाता है, खासकर उत्तर भारतीय राज्यों दिल्ली, यूपी, पंजाब और हरियाणा में। उन्होंने कहा, जल्द ही किसान उड़ान सेवा की भी शुरुआत की जाएगी।
इसके साथ ही तोमर ने कहा कि आंध्र में मुख्यमंत्री कृषि के क्षेत्र पर ध्यान दे रहे है। केंद्र सरकार द्वारा लागू दो नए अध्यादेश तथा एक लाख करोड़ के कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड का भी क्रियान्वयन किया जा रहा है। मालूम हो कि इससे पहले सात अगस्त को महाराष्ट्र के देवलाली से बिहार के दानापुर के बीच पहली किसान रेल की शुरुआत की गई थी।