मधेपुरा। जिला उर्वरक निगरानी समिति की बैठक डीएम नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में संयुक्त कृषि भवन में हुई। बैठक में उर्वरक की उपलब्धता और कालाबाजारी को रोकने के लिए उठाए गए कदम की समीक्षा की गई।
बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी राजन बालन ने कहा कि खाद की कालाबाजारी को रोकने के लिए प्रखंड स्तर पर निगरानी समिति गठित है। प्रखंड उर्वरक निगरानी समिति की बैठक भी समय समय पर करने का निर्देश जारी किया गया है। जिला कृषि पदाधिकारी ने खाद विक्रेताओं को निर्देश जारी करते हुए कहा कि बिना आधार और पॉश मशीन के खाद की बिक्री नहीं करनी है। किसान आवश्यकता के अनुरूप आधार कार्ड पर खाद उपलब्ध कराएं। उन्होंने खाद के सभी विक्रकताओं को प्रतिदिन ओपनिग और क्लोजिग बैलेंस की रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। तीन विक्रेताओं के लाइसेंस हुए रद एक ही आधार नंबर पर अत्यधिक मात्रा में खाद बेचने के मामले में कृषि विभाग ने कार्रवाई करते हुए तीन खाद विक्रेताओं का लाइसेंस रद कर दिया है। जानकारी के अनुसार जिले के 20 खाद विक्रेताओं पर एक ही आधार नंबर का इस्तेमाल करते हुए अत्यधिक खाद बेचे जाने का मामला सामने आया था। मामले सामने आने पर डीएम के निर्देश पर एक जांच जांच टीम का गठन किया गया। गठित टीम के रिपोर्ट के आधार पर तीन विक्रेताओं को दोषी मानते हुए उसका लाइसेंस रद कर दिया गया। कंट्रोल रूम में करें शिकायत जिले में उर्वरक की कालाबाजारी को रोकने को लेकर कंट्रोल रूम का गठन किया गया है। कंट्रोल रूम में कृषि विभाग के एक अधिकारी की प्रतिनियुक्ति भी की गई है। वहीं कंट्रोल रूम का नंबर 900681627 भी किसानों के लिए सार्वजनिक किया गया है। किसान इस नंबर पर उर्वरक मिलने में हो रही दिक्कत की शिकायत कर सकते हैं।
जनप्रतिनिधियों ने किया अनुश्रवण समिति की बैठक का बहिष्कार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस