Huawei ने कहा, दिसम्बर में स्मार्टफोन्स में आएगा हारमनीओएस

चीनी टेक जाएंट हुवेई ने गुरुवार को कहा कि उसका स्वनिर्मित हारमनीओएस दिसम्बर तक उसके द्वारा निर्मित स्मार्टफोन्स में आ जाएगा। हुवेई के कन्ज्यूमर बिजनेस सीईओ रिचर्ड यू ने कहा कि हुवेई हारमनीओस सबसे पहले स्मार्ट टीवी, स्मार्ट वॉच और वियरेबल्स में आएगा और फिर बाद में उसे कम्पनी के सभी प्रॉडक्ट्स में शामिल कर लिया जाएगा।

इसके बाद दिसम्बर 2020 में इसके स्मार्टफोन वर्जन को शुरू किया जाएगा और ऐसी उम्मीद है कि हारमनीओएस से युक्त फोन अगले साल की शुरुआत में बाजार में आ जाए।
अमेरिका के साथ जारी व्यापारिक और कूटनीतिक प्रतिबंधों के कारण हुवेई अमेरिकी कम्पनियों द्वारा निर्मित चिप्स का उपयोग नहीं कर सकता।
न्यूज स्त्रोत आईएएनएस

अन्य समाचार