लिवर सिरोसिस के चलते स्वामी अग्निवेश का निधन, मंगलवार से थे वेंटिलेटर पर

आर्य समाज के जाने-माने नेता स्वामी अग्निवेश (Swami Agnivesh) का आज निधन हो गया. मल्टी ऑर्गन फेलिअर (Multi Organ Failure) के कारण वह मंगलवार से ही वेंटिलेटर पर थे. गुरुवार से ही उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी. मंगलवार को अग्निवेश की तबीयत अचानक बिगड़ गई जिसके चलते उन्हें दिल्ली में भर्ती कराया गया.

अग्निवेश दिल्ली के इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलेरी साइंसेज (आईएलबीएस) में भर्ती थे. गुरुवार को अस्पताल ने बताया था कि उन्हें लिवर सिरोसिस बीमारी है. अग्निवेश की निगरानी कर रही विशेषज्ञों की टीम ने गुरुवार को ही उनकी हालत गंभीर बताई थी. आईएलबीएस ने स्वामी अग्निवेश के निधन की पुष्टि करते हुए कहा कि, 'स्वामी अग्निवेश को शुक्रवार शाम 6 बजे कार्डियेक अरेस्ट हुआ. उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की गई लेकिन ये हो नहीं सका. उन्होंने शाम 6:30 बजे अंतिम सांस ली.'
स्वामी अग्निवेश के फेसबुक पेज पर दी गई जानकारी के अनुसार आज उनका निधन हो गया. उनका पार्थिव शरीर 7 जंतर-मंतर रोड, नई दिल्ली के कार्यालय पर शनिवार सुबह 11 से 2 बजे तक रखा जाएगा. उनका अंतिम संस्कार बहलपा जिला गुरुग्राम में 4 बजे किया जाएगा. राहुल गांधी ने ट्वीट कर अग्निवेश को श्रद्धांजलि दी.

स्वामी जी का निधन आर्य समाज सहित पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति है।
मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। pic.twitter.com/7DKO1aIc2i
- Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 11, 2020
कौन थे स्वामी अग्निवेश?
80 वर्षीय स्वामी अग्निवेश हरियाणा के पूर्व विधायक थे. उन्होंने 1970 में एक राजनीतिक पार्टी आर्य सभा की स्थापना की थी. उनकी पार्टी आर्य समाज के सिद्धांतों पर आधारित थी. अग्निवेश सामाजिक सक्रियता के विभिन्न क्षेत्रों में शामिल थे जिसमें कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ जैसे अभियान शामिल थे.
अग्निवेश जन लोकपाल विधेयक लागू करने के लिए 2011 में अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन में भी शामिल हुए थे. वो अन्ना के प्रमुख सहयोगियों में शामि थे. अग्निवेश सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय खुलकर रखते थे. वो हरियाणा से पूर्व विधायक और हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री भी रहे चुके थे.
उन्होंने 1981 में बंधुआ मुक्ति मोर्चा नाम के संगठन की स्थापना की थी. वो रियलिटी शो बिग बॉस में भी शामिल हुए थे. 8 से 11 नवंबर के दौरान वो तीन दिन के लिए बिग बॉस के घर में भी रहे थे.

अन्य समाचार