"LAC से सैनिकों को हटा लिया जाना चाहिए", जयशंकर से मीटिंग के बाद नरम पड़े चीनी विदेश मंत्री के तेवर

लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर किसी नए विवाद से बचने के लिए चीन सभी तरह के जरूरी कदम उठाने के लिए तैयार है. चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने शुक्रवार को वर्तमान गतिरोध पर विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करने के बाद यह कहा है.

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ एक ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बोलते हुए, वांग ने कहा कि सैनिकों और हथियारों को वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) से हटा लिया जाना चाहिए.
रूसी न्यूज एजेंसी स्पुतनिक ने वांग के हवाले से कहा, "चीन और भारत के संबंधों से जुड़े घटनाक्रमों पर दुनियाभर में सबकी नजरे हैं. ब्रिक्स के सदस्य राज्य इस मामले पर संपर्क में हैं. मैं हर समय मंत्री जयशंकर और भारत के सुरक्षा अधिकारियों के साथ इस पर चर्चा करता हूं.कल मेरे भारतीय समकक्ष (जयशंकर) साथ मेरी लंबी बातचीत हुई."
"शांति के लिए सभी जरूरी कदम उठाने को तैयार"
उन्होंने कहा, "भारतीय साझेदारों ने सीमा पर तनाव को कम करने के लिए सहयोग और बातचीत के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की. हम सहमति के साथ कदम उठाने के लिए तैयार हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सीमा पर किसी भी नए उल्लंघनों से बचने के लिए सैनिकों और उपकरण को वास्तविक नियंत्रण रेखा से हटा लिया जाए."
पांच बिंदुओं पर बनी सहमति
मास्को में चीन और भारत के विदेश मंत्रियों की बैठक के बारे में एक ज्वाइंट प्रेस ब्रीफिंग के अनुसार, दोनों नेताओं ने भारत-चीन सीमा क्षेत्रों के साथ-साथ भारत-चीन संबंधों पर हुए घटनाक्रम पर स्पष्ट और रचनात्मक चर्चा भी की. मालूम हो कि भारत चीन विदेश मंत्रियों की बैठक में बॉर्डर पर तनाव खत्म करने के लिए 5 बिंदुओं पर सहमति बनी है.
वहीं बातचीत के दौरान वांग यी बोले कि पड़ोसी होने के नाते दोनों देशों के बीच ऐसे मतभेद होना आम है लेकिन इससे द्विपक्षीय रिश्तों पर असर नहीं पड़ना चाहिए. वांग यी ने आगे कहा कि वह बातचीत से बॉर्डर मुद्दे को सुलझाने के पक्ष में हैं.
भारत-चीन तनाव कम करने के लिए 5 बिन्दुओं पर सहमत, जयशंकर बोले- यथास्थिति बदलने की कोशिश बर्दाश्त नहीं

अन्य समाचार