भोजपुर । उदवंतनगर : आगामी विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर नजर प्रखंड स्तरीय जीरो लेवल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में किया जा रहा है। प्रशिक्षण का आयोजन उदवन्तनगर बाजार स्थित राम जानकी उच्च विद्यालय में किया जा रहा है। प्रशिक्षण शिविर 14 सितंबर तक चलेगा। जिसमें प्रखंड स्तरीय सभी कर्मी, शिक्षक, आंगनवाड़ी सेविका, आशा कर्मी, न्याय सचिव, न्याय मित्र, एएनएम, विकास मित्र, तालिमी मरकज, टोला सेवक, बैंक कर्मी, पावर ग्रिड कर्मी सहित सरकार से संबंधित विभागों के कर्मचारी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। प्रशिक्षण हॉल में प्रवेश से पहले सबका कोरोना जांच कराना अनिवार्य किया गया है।। स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रत्येक दिन शिविर लगाया जाना है। प्रशिक्षण के दौरान शारीरिक दूरी का पूर्णतया पालन किया जा रहा है। बीडीओ घर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत जीरो लेवल प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है, जिसमें सभी विभागों के कर्मचारी रोस्टर वार प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। प्रशिक्षक के रूप में संतोष कुमार, नीतिश कुमार, ददन चौधरी, सुनिल कुमार सिंह, रामाकांत राय, सुनिल प्रसाद, मीनाक्षी कुमारी, संगीता कुमारी, शिवकुमार, अनिरूद्ध कु सिंह, हरीश कुमार, बबीता कुमारी, उषा रानी, वृदानन्द प्रसाद मुख्य थे।
कोरोना को ले इस बार उर्स में नहीं शामिल होंगे अकीदतमंद यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस