नहीं रूक रही हिचकी, तो आजमाएं ये नुस्खे

हिचकी आना वास्तव में अच्छा माना जाता है। जब भी लोगों को हिचकी आती है तो वे यही मानते हैं कि उनका कोई अपना उन्हें दिल से याद कर रहा है। लेकिन अगर आपको बार-बार हिचकी आए तो यह परेशानी का सबब बन जाता है। तो चलिए आज हम आपको ऐसे कुछ उपाय बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप हिचकी को बेहद आसानी से रोक सकते हैं-


अन्य समाचार