अपनी त्वचा में निखार लाने के लिए अपनाए ये नुस्खे

हाथ पैर हमारे शरीर का एक अहम् हिस्सा है। हर व्यक्ति की त्वचा अलग अलग तरह होती है इसलिए बदलते मौसम का असर हमारी त्वचा पर भी पड़ता है। ऐसे में आपकी त्वचा की देखभाल करना जरुरी हो जाता है।

हमारे हाथ हमारे हर समय काम करते रहते है। ऐसे मे उनकी देखभाल करना बहुत जरुरी है। सर्दियों में त्वचा थो़डी शुष्क हो जाती है इसलिए मौसम के अनुसार ही स्किन केयर प्रोडक्ट इस्तेमाल करें। मुलायम और साफ हाथ और पैरों हमेशा ही अच्छे लगते हैं।
1/4 कप जौ का आटा लेकर दूध, हल्दी और मलाई डालकर पेस्ट बना लें और इससे हाथ-पैर रगडें। इससे त्वचा की मैल भी निकल जाएगी।
त्वचा में निखार लाने के लिए नहाने से पूर्व गुनगुने दूध से हाथों की मालिश करें।
केला मसलकर उसमें एक नींबू का रस मिलाएँ और इसे हाथों की त्वचा पर लगाएँ। इसे चेहरे पर भी लगा सकती हैं। दस मिनट के बाद पानी से धो लें।
बादाम, बेसन, दूध और नींबू के रस का पैक बनाकर लगाने से भी त्वचा का रंग निखरता है।
चन्दन, टमाटर, खीरे और नींबू के रस का पैक बनाकर लगाने से भी स्किन निखार आता है।
ं-
अवश्य पढें ये लेख, अगर आप नमकीन खाने के शौकीन हैं

अन्य समाचार