Haryana: बड़ी संख्या में किसान राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए इकठ्टा, लाठीचार्ज के बाद भी किसान रैली नहीं रोक पाई पुलिस

नई दिल्ली : केंद्र सरकार की तरफ से तीन कृषि अध्यादेश के खिलाफ प्रदेशभर के किसानों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. कुरुक्षेत्र की पिपली अनाज मंडी में 'किसान बचाओ मंडी बचाओ' रैली किसान संगठनों की तरफ से की जा रही है. किसानों की रैली को देखते हुअ कुरुक्षेत्र में आने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है.

इसके बाद भी रैली में बड़ी संख्या में किसान राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंच गए. किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज भी किया है. इतना ही नहीं कुछ किसानों को तो पुलिस ने हिरासत में भी लिया है. भाकियू प्रदेश प्रवक्ता राकेश बैंस को शरीफगढ़ से गिरफ्तार किया गया है.
तो वहीं, पुलिस की इस कार्रवाई से किसान काफी आक्रोशित हो उठे और पुलिस के उपर पथराव करना शुरू कर दिया. इस घटना के बाद गुस्साए किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई किलोमीटर तक लंबा जाम लगा दिया है. रैली में भीड़ को देखते हुए प्रशासन की तरफ से दोपहर को पिपली अनाज मंडी में रैली करने की अनुमति दी गई.
ये भी 'किसान बचाओ मंडी बचाओ' रैली में अन्नदाताओं की पिटाई के बाद बैकफुट पर हरियाणा सरकार, आज गिनाएगी कृषि अध्यादेशों के लाभ
आपको बता दें कि भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी रैली स्थल पर पहुंचे हैं, तो वहीं प्रदेश के सभी छोटे से लेकर बड़े नेता इस घटना की निंदा कर रहे हैं और साथ ही किसानों को पूरा समर्थन दे रहे हैं. इसी के साथ पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, इनेलो नेता अभय चौटाला, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने लाठीचार्ज का विरोध किया है.
तो वहीं, हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के छोटे भाई दिग्विजय चौटाला ने घटना के बाद ट्वीट करके मरहम लगाने का काम कर रहे हैं.

अन्य समाचार