मध्यप्रदेश। प्रदेश में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे है. पुलिस की कड़ी मुश्तैदी के बाद भी अपराधी बाज नहीं आ रहे है. रायसेन के सलामतपुर थाना क्षेत्र में हलाली डेम के रोड पर मंगलवार की रात को आबकारी ठेकेदार कर्मचारियों पर बंदूक की तर्ज पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. इस लूटकांड के मुख्य आरोपी को पकड़ने में पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है. बता दें कि थाना प्रभारी RS पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि आबकारी ठेकेदार के कर्मचारी देर रात हलाली क्षेत्र में अवैध शराब की सूचना मिलने पर महिंद्रा बोलेरो में सवार होकर हलाली डेम जा रहे थे.
उसी दौरान रास्ते में सफेद रंग की स्कॉर्पियो में सवार कुछ बदमाशों ने हलाली डैम के पास ठेकेदार कर्मचारियों की बोलेरो को रोक लिया. जिसके बाद बंदूक की तर्ज पर बोलेरो और मोबाइल लूटकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि मामले की गंभीरता को लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला ने तत्काल टीम का गठन करते हुए आरोपियों की तलाश के लिए रवाना किया है.
सूत्रों की जानकारी के अनुसार पुलिस ने मुखबिर से सूचना मिलने पर लूटकांड के मुख्य आरोपी को घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया है. जिसका नाम बुक्कान उर्फ नईम मेवाती बताया जा रहा है. वहीं घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो, लूटी हुई बोलेरो और मोबाइल को भी बरामद कर लिया है. वहीं उसके दो साथ राहुल और अमजद अभी फरार हैं. जिनकी तलाश में पुलिस टीम रवाना हो गईं हैं। पुलिस ने आरोपीयों पर अपराध क्रमांक 146/20 धारा 394 आईपीसी के तहत मामला दर्जकर विवेचना में लिया है.
बताया जा रहा है कि बुक्कान उर्फ नईम आदतन अपराधी है. जिसके खिलाफ थाने में 5 पुराने केस भी दर्ज हैं. इस पूरे मामले के खुलासे में आखिरकार पुलिस को सफलता हाथ लगी और लूटकांड का मुख्य आरोपी बुक्कान पुलिस की हिरासत में है. उसके पास से घटना में प्रयुक्त स्कार्पियों व लूटी हुई महिंद्रा बोलेरो एवं मोबाइल भी बरामद हो गए हैं। अब आरोपी को रायसेन न्यायालय में पेश किया जाएगा.