BREAKING NEWS : रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका खारिज, फिलहाल जेल में रहेंगी

रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका को मुंबई की कोर्ट ने खारिज कर दिया है. साथ ही उनके भाई शोविक समेत बाकी आरोपियों को भी कोर्ट ने जमानत देने से इनकार कर दिया है.

एनसीबी ने गुरुवार को जमानत याचिकाओं का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि भले ही इस मामले में जब्त की गई मादक पदार्थों की मात्रा कम थी लेकिन इसकी कीमत 1,85,200 रुपए थी. देखना होगा इस मामले में कोर्ट अपना क्या फैसला देता है.
रिया चक्रवर्ती ने अपनी जमानत अर्जी में दावा किया है कि उन्हें हिरासत के दौरान आत्म-दोषारोपण (Self accusation) बयान देने के लिए मजबूर किया गया. इसमें कहा गया है कि 8 सितंबर, 2020 को उनके आवेदन में, आवेदक ने औपचारिक रूप से इस तरह के सभी भ्रामक बयानों को वापस ले लिया है.
पूछताछ के दौरान कोई महिला अधिकारी नहीं थी
अभिनेत्री के आवेदन में यह भी कहा गया- "आवेदक को उत्तरदाताओं (Respondents) द्वारा बुलाया गया था और एनसीबी कार्यालय में छह, सात और आठ सितंबर 2020 को पूछताछ की गई थी. आवेदक की पूछताछ के दौरान किसी भी कानूनी सलाह तक कोई पहुंच नहीं थी, जब उससे न्यूनतम आठ घंटे तक पूछताछ की गई थी, जिसमें कई पुरुष अधिकारी थे और कोई भी महिला अधिकारी नहीं थी, जो वर्तमान आवेदक से कानून के अनुसार अनिवार्य रूप से पूछताछ कर सके."
ये जरूर पढ़ें - कंगना का 100 प्रतिशत सच, रिया का 100 प्रतिशत झूठ.चलो भूल जाएं शहादत !
दस्तावेज में रिया ने कहा कि उसने हमेशा से ही इस मामले में सहयोग किया है. अगर उसे न्यायिक हिरासत में रखा जाता है तो उसके जीवन के लिए गंभीर खतरा है. इसके साथ ही कहा गया है कि आवेदक को पिछले कई महीनों के दौरान सैकड़ों मौत और दुष्कर्म की धमकियां मिलीं. आवेदन में आवेदक के मानसिक स्वास्थ्य, कल्याण और जमानत लेने के कारणों के रूप में चल रही कोरोनावायरस महामारी का भी हवाला दिया गया है.

अन्य समाचार