सर्दियों में बनाने वाली मूली के पराठे की रेसिपी बताने वाले हैं यह बनाना बहुत ही आसान है आसोतरा आप सुबह के समय बच्चों के टिफिन में आप इसे डाल कर भेज सकते हैं।
मूली के पराठे बनाने के लिए सबसे पहले आपको मूली गेहूं का आटा अदरक का पेस्ट नमक मिर्ची अजवाइन की आवश्यकता पड़ेगी।
आवश्यक सामग्री :
भरावन (स्टफिंग) के लिए-,मूली_Radish – 04नग,तेल_Oil – 01 बड़ा चम्मच,अजवायन_Parsley – 1/4 छोटा चम्मच,जीरा_Cumin – 1/2 छोटा चम्मच,आमचूर पाउडर- 1/2 छोटा चम्मच,गरम मसाला पाउडर – 1/2 छोटा चम्मच,हरी मिर्च_Green chilli – 02 (कटी हुई),अदरक का पेस्ट_Ginger pest – 01 छोटा चम्मच,लाल मिर्च पाउडर_Chilli powder – 01 छोटा चम्मच,नमक_Salt – स्वादानुसार,तेल_Oil – तलने के लिए।
मूली पराठा बनाने की विधि:
सबसे पहले आप एक पैन में थोड़ा सा तेल डालकर अजवाइन के साथ उसे भूल नहीं फिर आप उस मसाले को भी उस से बुने हुए तेल और अजवाइन के साथ मिलाने और जब तक उसका पानी समाप्त हो जाए आप उसे चलने दे पानी समाप्त होते ही आप उस केस को बंद कर दे आपका मूली के पराठे का भरवान बनकर तैयार हो जाएगा ।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद