जब Akshay Kumar ने लाइव चैट में किया बड़ा खुलासा, बताया- रोज पीता था गौमूत्र
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने हाल ही में अपना 53वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है। 53 साल की उम्र में भी अक्षय कुमार बेहद फिट है। खिलाड़ी अपने फिटनेट के चलते हमेशा से ही चर्चा में रहते है। अक्षय कुमार ने अपने आप को फिट रखने के लिए जितनी डिसिप्लिन दिखाई है। वह आसान नहीं है।
@beargrylls @iamhumaq @discoveryplusindia @discoverychannelin
A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on Sep 10, 2020 at 2:06am PDT
अब अक्षय बेयर ग्रिल्स के शो 'मैन वर्सेज वाइल्ड' (Man Vs Wild) में नजर आने वाले हैं और इसे लेकर चर्चा में हैं। अक्षय कुमार को बेयर ग्रिल्स के साथ देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। हाल ही में अक्षय एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के साथ इंस्टाग्राम लाइव किया जिसमें बियर ग्रिल्स भी उनके साथ जुड़े। इस दौरान उन्होंने 'मैन वर्सेज वाइल्ड' (Man Vs Wild) के एक्सपीरियंस शेयर किया। इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान हुमा ने पूछा कि बियर ग्रिल्स ने कैसे उन्हें शो के दौरान 'हाथी पूप टी' पीने के लिए राजी किया? इसपर अक्षय ने कहा कि उनके लिए यह बड़ी चीज नहीं थी और वो इसे लेकर एक्साइटेड थे। अक्षय ने बताया कि आयुर्वेदिक कारणों से वो रोज गौमूत्र पीते थे।
Less than 2 hours to go...Can’t wait to chat with you all and @beargrylls of course ? Don’t forget to catch us LIVE here today at 2 pm IST, just one slight change... unfortunately @_vaanikapoor_ won’t be with us today, instead we’ll be in conversation with the lovely @iamhumaq. #IntoTheWildWithBearGrylls @discoveryplusindia @discoverychannelin
A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on Sep 9, 2020 at 11:55pm PDT
लाइव चैट के दौरान अक्षय ने बताया कि इस शो का एक्सपीरियंस उनके लिए काफी अच्छा रहा है। साथ ही बियर ग्रिल्स ने अक्षय कुमार की तारीफ की और कहा कि लोग मशहूर हो जाते हैं तो वो कई चीजे करना छोड़ देते हैं लेकिन अक्षय ने ऐसा नहीं किया।
When a Western adrenaline Adventurer meets an Eastern action junkie, don’t expect fireworks because brotherhood is what we found. Two fitness enthusiasts enjoying a stroll through dangerous territory is what I call the perfect walk in the park. @beargrylls is and always will be the 'Man of the Wild', I'm over the moon to have been chosen to do what I wish I could do with my kids every day, and that's explore our beautiful lands! But for now, it's just Bear and me doing what we do Best #Grrrrr #IntoTheWildWithBearGrylls @discoveryplusindia @discoverychannelin
A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on Sep 6, 2020 at 10:29pm PDT
मालूम हो कि 11 सितंबर (शुक्रवार) रात 8 बजे और 14 सितंबर (सोमवार) रात 8 बजे डिस्कवरी चैनल पर इसका प्रीमियर होगा। इस साल 30 जनवरी को बेयर ग्रिल्स के साथ कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व में शूटिंग की थी। यह शूटिंग करीब 6 घंटे तक चली थी। यहां एयरपोर्ट से अक्षय की तस्वीरें भी सामने आई थीं। अक्षय से पहले बेयर ग्रिल्स ने सुपरस्टार रजनीकांत के साथ भी बांदीपुर टाइगर रिजर्व में शूटिंग की थी।
Rasode mein Bear tha??? Any guesses on what is he cooking? #IntoTheWildWithBearGrylls @beargrylls @discoveryplusindia @discoverychannelin
A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on Sep 4, 2020 at 12:55am PDT
बता दें कि इससे पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) के शो मैन वर्सेज वाइल्ड का हिस्सा बन चुके हैं। बीते साल 12 अगस्त को मैन वर्सेज वाइल्ड के एपिसोड में पीएम नरेंद्र मोदी बेयर ग्रिल्स के साथ उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट में नजर आए थे। वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय अब रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' में दिखाई देंगे। इसके अलावा वह 'लक्ष्मी बम', 'बच्चन पांडे','पृथ्वीराज', अंतरंगी रे और 'बेल बॉटम' जैसी फिल्मों में काम कर रहे हैं।
Related Story