पानी एक प्राकृतिक स्रोत है. इस समय पूरी दुनिया में प्रदूषित पानी एक समस्या है. हर साल पानी की साफ सफाई को लेकर सजगता कार्यक्रम भी किये जाते हैं.
पानी से सम्बंधित कुछ रोचक 10 बातें
1.पूरी दुनिया के लगभग 1 बिलियन लोगों को पीने के लिए साफ पानी उपलब्ध नहीं होता है. 2.. विश्व जल विकास रिपोर्ट (World Water Development Report) के अनुसार विकासशील देशों में बहुत सी लड़कियां स्कूल इसलिए नहीं जा पाती हैं क्योंकि उन्हें घर में पानी आदि की व्यवस्था करनी होती है और साथ ही वो अलग से शौचालय ना होने की वजह से स्कूल भी नहीं जा पाती हैं. 3.. हर साल लगभग 25 मिलियन लोगों की मृत्यु प्रदूषित पानी पीने की वजह से हो जाती है.
10 से 19 सितम्बर के बीच बदल जायेगा इन 5 राशियों का भाग्य,…
अगर तेजी से मोटापा कम करना चाहते हैं तो सुबह नाश्ते में करें…
लू से बचने के लिए किन-किन चीजों का करें सेवन एक बार अवश्य…
दाँतों को सड़ने से रोकना है तो शुगर-फ्री च्युइंगम चबाना शुरू…
4.. गंदा या प्रदूषित पानी की समस्या विकासशील देशों में एक महामारी के रूप में लगातार बढ़ती जा रही हैं, 5. एक अफ्रीकी परिवार एक दिन में औसतन 23 लीटर पानी प्रयोग करता है वहीं एक अमेरिकन परिवार एक दिन में करीब 946 लीटर पानी प्रयोग कर सकता है. 6. पर्यावरण सुरक्षा एजेंसी (Environmemtal Protection Agency) के एक अनुमान के अनुसार अमेरिका में हर साल औसतन 40 ट्रिलियन गैलन पानी जमीन से निकालकर प्रयोग किया जाता है और इसकी दर आने वाले सालों में हर साल 25 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी. 7. लगभग 41 मिलियन अमेरिकी लोगों ने अपने घरों में टोटी वाले पानी में बड़ी संख्या में दवाओं आदि का मिला होना महसूस किया है.
8. अमेरिका में हर दिन लगभग 2.5 बिलियन पानी प्लास्टिक बोतलें प्रयोग करके फेंक दी जाती हैं. हर बोतल जमीन में पूरी तरह डिकम्पोज(Decompose) होने में लगभग 500 साल लगते हैं. 9. कीमत के अनुसार देखने पर पता चलता है कि बोतल वाला पानी, घरों में टोटी में आने वाले पानी(tap water) से लगभग 600 से 3785 गुना अधिक महंगे होते हैं. 10. एक अनुमान के अनुसार हर 8 सेकेण्ड में एक बच्चे की मृत्यु प्रदूषित पानी से होती है.