मुंबई के बाद नासिक में भूकंप के झटके महसूस, रिक्टर स्केल पर 3.6 रही तीव्रता

महाराष्ट्र में भूकंप का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार सुबह 7 बजकर 6 मिनट पर नासिक में 3.6 तीव्रता के साथ भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इससे पहले आज ही मुंबई से 98 किमी नॉर्थ में भूकंप के झटके महसूस किए गए है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.5 रही. भूकंप के झटके सुबह 3 बजकर 57 मिनट पर महसूस किए गए हैं. फिलहाल इस भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.


- ANI (@ANI) September 11, 2020
- ANI (@ANI) September 11, 2020

- ANI (@ANI) September 11, 2020
नासिक में इससे पहले मंगलवार को दो बार भूकंप के झटके लगे थे. मंगलवार को सुबह 9.50 मिनट पर नासिक में भूकंप आया था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.8 बताई गई. इसके बाद 10.15 मिनट पर नासिक में ही दोबारा भूकंप आया. इसकी तीव्रता 2.5 थी.
क्यों आता है भूकंप?
धरती के अंदर 7 प्लेट्स ऐसी होती हैं जो लगातार घूमती रहती हैं. ये प्लेट्स जिन जगहों पर ज्यादा टकराती हैं, उसे फॉल्ट लाइन जोन कहा जाता है. बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं. जब दबाव ज्यादा बनने लगता है कि तो प्लेट्स टूटने लगती हैं. इनके टूटने के कारण अंदर की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है. इसी डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है.
भूकंप के समय इन बातों का रखें ध्यान

अन्य समाचार