नई दिल्ली, 10 सितम्बर (आईएएनएस)। आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने लीग के आगामी 13वें सीजन के लिए डिजिटल हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म-मेडीबडी को अपना आधिकारिक डिजिटल हेल्थकेयर पार्टनर चुने जाने की घोषणा की है।कोविड-19 के कारण इस बार आईपीएल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितंबर से खेला जाएगा। लीग के इस सीजन का पहला मैच मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 19 सितंबर को अबु धाबी में खेला जाएगा।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के चेयरमैन संजीव चुड़ीवाला ने कहा, हम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ डिजिटल हेल्थकेयर पार्टनर के रूप में मेडिबडी का करार होने से खुश हैं। इस साझेदारी के तहत हमारा लक्ष्य मौजूदा समय में स्वास्थ्य के महत्व का संदेश देना है।
बेंगलोर की टीम 13वें सीजन में अपना पहला मैच 21 सितंबर को दुबई में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी।
ईजेडए/जेएनएस