सुशांत सुसाइड केस में अंकिता ने कहा मैं कभी नहीं कहा कि मर्डर है, लेकिन निशाना साधा रिया पर, जानिए खबर

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत केस में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती इस वक्त 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं, मंगलवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स के मामले में रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था। रिया की गिरफ्तारी से जहां एक ओर सुशांत की फैमिली और फैंस बहुत ज्यादा खुश हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग रिया के सपोर्ट में हैं, रिया के अरेस्ट होने के बाद सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने भी ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि 'इंसाफ मिला'।

उन्होंने लिखा है कि डियर हेटर्स, मान लेते हैं कि आपको अपनी दोस्‍त के बारे में सबकुछ जरूर पता होगा कि उसकी जिंदगी और रिलेशनशिप में क्‍या चल रहा है, काश कि आप पहले जाग गए होते और अपने दोस्त को ड्रग्स न लेने की सलाह दी होती।
मैंने कभी नहीं कहा कि यह मर्डर है'
इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके बहुत सारी बातें साफ करने की कोशिश की है।
आपने सार्वजनिक तौर पर कहा कि सुशांत डिप्रेशन में था'
अंकिता ने रिया पर निशाना साधते हुए कहा है कि आपने सार्वजनिक तौर पर कहा कि सुशांत डिप्रेशन में था, तो क्या एक एक डिप्रेस्ड आदमी को ड्रग लेने की सलाह दी जानी चाहिए, वो सुशांत की बेहतरी के लिए डॉक्टर्स से बात कर रही थीं, तो क्या वो ड्रग्स की बात कर रही थीं, क्या ये उचित व्यवहार है।
अपने दोस्त के लिए इंसाफ जरूर चाहती हूं'
इसके साथ ही अंकिता ने लिखा है कि मीडिया मुझसे बार बार पूछती है कि यह आत्महत्या है या मर्डर, तो मैं आप सबको साफ कर दूं कि मैंने कभी नहीं कहा कि यह हत्या है, लेकिन मैं अपने दोस्त और उसके परिवार के लिए इंसाफ जरूर चाहती हूं।
मेरे लिए विधवा और सौतन जैसे शब्दों का इस्तेमाल हुआ'
साथ ही अंकिता ने उन पर भी निशाना साधा, जो कि अंकिता को लेकर सवाल खड़े कर रहे थे, अंकिता ने लिखा है कि मेरे लिए विधवा और सौतन जैसे शब्दों का इस्तेमाल हुआ जबकि मैं सिर्फ सुशांत की 2016 की मेंटल हेल्थ के बारे में बात करने के लिए आगे आई थी। फिलहाल एक मराठी होने के नाते मुझे राज्य और केंद्र की सरकारें और जांच एजेंसियों पर पूरा भरोसा है और मुझे पता है कि सच जरूर सामने आएगा।
वो सुशांत की विधवा की तरह व्यवहार क्यों कर रही हैं?
आपको बता दें कि रिया चक्रवर्ती ने अपने आज तक के एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अंकिता लोखंडे के बारे में कहा था कि वो सुशांत की विधवा की तरह व्यवहार क्यों कर रही हैं, जबकि वो तो सुशांत की जिंदगी से बहुत पहले जा चुकी थीं।

अन्य समाचार