अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के ऑफिस में तोड़फोड़ करने के बाद अब बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. बीएमसी ने मनीष मल्होत्रा को अपने ऑफिस में अनधिकृत परिवर्तन करने को लेकर नोटिस का सात दिनों के अंदर जवाब देने को कहा है. फैशन डिजाइनर का ऑफिस कंगना की प्रॉपर्टी के बराबर में ही है.
मुंबई नगर निगम (एमएमसी) अधिनियम की धारा 351 (अनधिकृत निर्माण) के तहत जारी किए गए नोटिस के अनुसार, यह कहा गया कि पाली हिल में मनीष मल्होत्रा का जो ऑफिस पहली मंजिल पर बना है उसमें अनधिकृत परिवर्तन किए गए हैं. ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केवल अवैध तरीके से कैबिन ही नहीं बनाए गए, बल्कि ऑफिस में बदलाव कर दो उल्लंघन और किए गए हैं.
कंगना ने लिया करण जौहर का नाम, तो ट्विटर पर लोगों ने किया ये काम
सात दिनों में देना होगा जवाब
मनीष मल्होत्रा को नोटिस का जवाब देने के लिए सात दिन का समय मिला है और बीएमसी को उम्मीद है कि वो इसका संतोषजनक जवाब देंगे. रिपोर्ट के अनुसार, धारा 351 के तहत, सुझाव है कि अवैध हिस्से को ध्वस्त किया जा सकता है और उस पर एमएमसी अधिनियम की धारा 475 ए के तहत मुकदमा चलाया जा सकता है. दोनों ही धाराओं में जुर्माने के अलावा तीन महीने से लेकर तीन साल तक की जेल की सजा का प्रावधान है.
वहीं, हाल ही में बीएमसी ने अवैध निर्माण वजह बताते हुए कंगना रनौत का ऑफिस तोड़ दिया. बीएमसी की इस कार्रवाई को बदले की भावना के तौर पर देखा जा रहा है, क्योंकि कंगना काफी समय से शिवसेना पर निशाना साध रही हैं और शिवसेना ही बीएमसी को नियंत्रित करती है. बीएमसी की इस कार्रवाई की बॉलीवुड की कई हस्तियों और राजनेतओं ने कड़ी निंदा की.
कंगना के ऑफिस में तोड़फोड़ से गुस्से में है हिमाचल की जनता
कंगना ने बीएमसी की इस कार्रवाई की आलोचना करते हुए महाराष्ट्र सरकार को बाबर और पाकिस्तान बताया था. इतना ही नहीं 9 सिंतबर को मुंबई पहुंचकर कंगना ने एक वीडियो भी पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चुनौती देते हुए कहा कि आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा.