एक गेम के कारण सचिन-जिगर में हुई भयंकर लड़ाई, दिव्य कुमार को लगा टूट जाएगी जोड़ी

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) बिना लाइव ऑडियंस के भी दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है. लॉकडाउन के बाद फिर से शुरू हुए इस शो में अभी तक कई हस्तियां शिरकत कर चुकी हैं. अब इस हफ्ते मशहूर संगीतकार जोड़ी सचिन-जिगर (Sachin-Jigar) शो का हिस्सा बनेंगे. उनके साथ बेहद प्रतिभाशाली सिंगर दिव्य कुमार (Divya Kumar) भी कपिल (Kapil Sharma) के शो में शामिल होंगे.

इस मौके पर ये तीनों एक दूसरे के कुछ राज़ खोलेंगे और अपने सफर के बारे में भी बताएंगे, जिसे देखना बेहद मस्ती भरा और दिलचस्प होगा. कपिल और इन तीनों मेहमानों की कैमेस्ट्री दर्शकों को खूब गुदगुदाएगी. शो की शूटिंग हो चुकी है. शो के दौरान दिव्य कुमार ने खुलासा किया कि उन्हें लगा था सचिन-जिगर की जोड़ी टूट जाएगी.
दिव्य कुमार ने बताये सचिन-जिगर के किस्से
दिव्य कुमार ने म्यूज़िक कंपोजर जोड़ी सचिन-जिगर के साथ काम करने के अपने शुरुआती दिनों के बारे में एक किस्सा बताते हुए कहा, "जब मैं एक असिस्टेंट के तौर पर नया-नया शामिल हुआ था, तो वो मेरे लिए बहुत बड़ा अवसर था, क्योंकि मैं संगीत और गाने बनाना-सीखना चाहता था. मुझे प्रोग्रामिंग का बहुत शौक था और मैं इनके पास चला गया. वहां मुझे रूम दिया था, जहां पर मैं काम करता था. हमने पहली फिल्म 'हम तुम शबाना' की थी और उसका बैकग्राउंड स्कोर चल रहा था."
सुरेखा सीकरी की तबीयत और बिगड़ी, अस्पताल ने बताया- इलाज का नहीं हो रहा असर
दिव्य ने आगे कहा, "असल में इसका काम क्या होता है, और इसमें कितनी मेहनत लगती है, ये मुझे उस टाइम पर पता चला. तो मुझे मौका मिला और मैं रात भर काम कर रहा हूं और बाहर ही नहीं आ रहा और काम भी बहुत गंभीरता के साथ कर रहा हूं. जब मैं इन दोनों को देखने के लिए बाहर गया, तब मैंने देखा कि ये दोनों तो गेम खेल रहे हैं. तब मैंने सोचा कि इन्होंने इसलिए मुझे हायर किया कि वो दोनों गेम खेल सकें."
उन्होंने आगे कहा, "तो कुछ दिनों बाद दोनों ने मुझे बोला, 'अगर तुम ऐसे काम करने लगे तो चार दिन में बैकग्राउंड स्कोर का काम खत्म हो जाएगा. तो थोड़ा बाहर आया कर, हम लोगों के साथ बैठा कर. मेरे लिए यह सम्मान की बात थी कि मैं सचिन-जिगर के साथ गाना कर रहा हूं. धीरे-धीरे मैं भी इसमें ढलने लगा, और उनके साथ खेलने लगा."
कंगना के ऑफिस में तोड़फोड़ से गुस्से में है हिमाचल की जनता
जब दिव्य को लगा टूट जाएगी सचिन-जिगर की जोड़ी
वो आगे बताते हैं, "एक दिन हम चारों - सचिन, जिगर, प्रिया (जिगर की पत्नी) और मैं मोनोपोली गेम खेल रहे थे और इन्होंने ऐसा झगड़ा किया कि मैं कांप उठा और मैंने प्रिया से पूछा कि ये अपनी जोड़ी तो नहीं तोड़ देंगे ना? प्रिया ने एकदम आराम से बोला कि 'कुछ नहीं रे! ऐसा नहीं होगा, एक घंटे में वापस सही हो जाएगा और ये शांत हो जाएंगे.' मैं डरा हुआ और हैरान था."
दिव्य कुमार ने आखिर में कहा, "अरे ऐसे कोई झगड़ा करता है? वो भी गेम में? क्रिएटिव मतभेद तो हम समझ सकते हैं, लेकिन गेम में इतना झगड़ा! मुझे लगा था कि आज तो इनकी जोड़ी टूटने वाली है." दिव्य की यह सुनकर वहां मौजूद सभी लोग खूब हंसे. इसी तरह शो में कई दिलचस्प बातें और होंगी, जिनका दर्शक खूब मजा ले सकते हैं.

अन्य समाचार