कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2020) अब अपनी खिताबी जंग के मुहाने पर पहुंच चुकी है. जहां चैंपियन बनने की जंग में आमने-सामने होंगे त्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) और सेंट लूशिया (St Lucia Zouks). त्रिनबागो इस सीजन में अपराजेय रही है. लीग में खेले गए सेमीफाइनल समेत सभी 11 मैच में त्रिनबागो ने विरोधियों पर कहर बरपाते हुए जीत हासिल की है. वहीं सेंट लूशिया त्रिनबागो के मुकाबले कमजोर आंकी जा रही है.
कैरेबियन प्रीमियर लीग में जिस एक टीम ने निरंतरता दिखाई है, वो है त्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders). आगाज से लेकर आखिरी पड़ाव तक त्रिनबागो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हर बार जीत का परचम लहराया है. त्रिनबागो ने पहले अपने सभी लीग मैच जीते और प्वाइंट्स टेबल में 10 मैच में 10 जीत के साथ 20 अंक हासिल करते हुए टॉप पर कब्जा किया. इसके बाद सेमीफाइनल में जमैका को 9 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई.
पढ़ें - लगातार 11वीं जीत हासिल करते हुए कैरेबियन प्रीमियर लीग के फाइनल में पहुंची त्रिनबागो नाइट राइडर्स
वहीं सेंट लूशिया ने 10 लीग मैच में 6 में जीत हासिल और चार में हार का सामना कर प्वाइंट्स टेबल में 12 अंक जुटाकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. सेमीफाइनल में सेंट लूशिया ने गयाना अमेजॉन वॉरियर्स को 10 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की और फाइनल में प्रवेश किया.
त्रिनबागो बनाम सेंट लूशिया
कैरेबियन प्रीमियर लीग में त्रिनबागो नाइट राइडर्स और सेंट लूशिया फाइनल जंग में टकराने जा रहे हैं. लेकिन इस सीजन में फाइनल मैच से पहले भी दोनों टीम कुल दो बार एक दूसरे से भिड़ी हैं. दोनों ही बार त्रिनबागो ने सेंट लूशिया को धूल चटाई है. पहले मैच में त्रिनबागो ने सेंट लूशिया को डीएल नियम के तहत 6 विकेट से शिकस्त दी थी और दूसरी बार 23 रन से हराया था.
क्या कहता है इतिहास?
सीपीएल में त्रिनबागो और सेंट लूशिया के इतिहास के बारे में बात करें, तो पलड़ा त्रिनबागो का मजबूत नजर आ रहा है. त्रिनबागो तीन बार कैरेबियन प्रीमियर लीग की चैंपियन बन चुकी है. त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने 2015, 2017 और 2018 में सीपीएल का खिताब अपने नाम किया था. वहीं सेंट लूशिया एक बार भी फाइनल तक नहीं पहुंच पाई थी. ये पहला मौका है जब सेंट लूशिया ने फाइनल में जगह बनाई है.
पोलार्ड की कप्तानी में लगातार जीत का बिगुल बजा रही त्रिनबागो नाइट राइडर्स चौथी बार चैंपियन बनने के करीब है तो वहीं सेंट लूशिया के पास पहली बार खिताब पर कब्जा करने का मौका. देखना होगा कि फाइनल मुकाबले में बाजी कौन मारता है.