इस अगस्त में चीन की सीपीआई में 2.4 प्रतिशत की वृद्धि

बीजिंग, 9 सितम्बर (आईएएनएस)। चीनी राजकीय सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा 9 सितंबर को जारी आंकड़ों के अनुसार, इस अगस्त में राष्ट्रीय नागरिक उपभोग कीमत सूचकांक (सीपीआई) पिछले साल की समान अवधि से 2.4 प्रतिशत बढ़ा और वृद्धि दर में पिछले महीने से 0.3 प्रतिशत की गिरावट हुई।इस अगस्त में खाद्य उत्पाद, तंबाकू और शराब के सामानों के मूल्यों में पिछले साल की तुलना में 8.8 प्रतिशत इजाफा हुआ, जिसने सीपीआई की वृद्धि में 2.71 प्रतिशत का योगदान दिया। उल्लेखनीय बात है कि सुअर के मांस की कीमत पिछले साल की समान अवधि से 52.6 प्रतिशत बढ़ी और सब्जियों की कीमत 11.7 प्रतिशत बढ़ी। यातायात व दूरसंचार, आवास, कपड़े और जीवन उपयोगी वस्तुओं के मूल्यों में गिरावट आयी है।

उधर, इस अगस्त में प्रोड्यूसर प्राइस इंडेक्स यानी पीपीआई पिछले साल की समान अवधि से 2 प्रतिशत कम हुआ और गिरावट का पैमाना पिछले महीने से 0.4 प्रतिशत कम हुआ ।
(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
-आईएएनएस

अन्य समाचार