रोहतास। आगामी 28 सितंबर से जिले में घर-घर जाकर फाइलेरिया रोधी दवा का वितरण अभियान शुरू किया जाएगा। मच्छर काटने से फैलने वाले इस संक्रामक रोग के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने सर्वजन दवा सेवन ( एमडीए) अभियान की शुरुआत की जाएगी।
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी ने इस अभियान में मुखिया, बीडीसी से लेकर वार्ड सदस्यों की सक्रिय भूमिका के लिए जिला पंचायती राज पदाधिकारी अजय शंकर मिश्रा को पत्र भेजा है। जिसमें एमडीए अभियान के दो दिन पहले गांव में जागरुकता को ले प्रचार प्रसार किया जाएगा। एमडीए के दिन मुखिया से लेकर वार्ड सदस्य स्वयं सबसे पहले दवा खाकर कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। सिविल सर्जन डॉ सुधीर कुमार के अनुसार फाइलेरिया एक संक्रामक रोग है, जो मच्छरों के द्वारा एक मनुष्य से दूसरे मनुष्य में फैलता है। दवा के सेवन से इस संक्रमण के खतरे से बचा जा सकता है। जिला स्तर पर इस अभियान की सफलता के लिए पीएसआइ के एसएमसी सुनील अग्रवाल, राकेश रंजन व केशरी कांत पाठक के नेतृत्व में कार्य करने की रणनीति बनाई गई है। इस अभियान में सहयोग के लिए पंचायत राज पदाधिकारी ने सभी बीडीओ को भी आवश्यक निर्देश दिया है ।
मंत्री ने 41 भूमिहीनों के बीच किया पर्चा वितरण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस