राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना विस्फोट हुआ है। दिल्ली में संक्रमण के मामले एक साथ तेजी से बढ़ने लगे है। बुधवार को राजधानी में कोरोना के 4000 से अधिक नए मरीज सामने आये। इसी के साथ दिल्ली में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2 लाख पार कर चुका है। वहीं, 20 नई मौतों के साथ कुल मृतक संख्या बढ़कर 4638 हो चुकी है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को ताजा हेल्थ बुलेटिन जारी की गई।
हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 4039 नए मरीज मिले हैं, वहीं, 20 मरीजों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख पार कर 2,01,174 हो गई है। वही 2623 मरीज पूरी तरह ठीक होकर अपने घर चले गए।
राजधानी में आज कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव मामले भी बढ़कर 23,773 हो गए हैं। वहीं, अब तक कुल 1,72,763 मरीज इस महामारी को मात देकर पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 4638 हो गई है।
: कंगना के साथ मेरा विवाद खत्म, BMC की कार्यवाही में मेरा हाथ नहीं: संजय राउत : नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नॉमिनेट हुए डोनाल्ड ट्रंप, UAE-इजरायल समझौता बना वजह