कंगना रनौत पर बॉलीवुड में दो फाड़, किसी ने किया समर्थन कोई कर रहा है विरोध
पूजा राजपूत
बुधवार के दिन अभिनेत्री कंगना रनौत सुर्खियों में छाईं रही। तमाम विरोध के बावजूद कंगना ने अपना वादा निभाते हुए मुंबई वापसी की, तो दूसरी तरफ बीएमसी ने भी अवैध निर्माणा का हवाला देते हुए कंगना के आलीशान ऑफिस में जमकर तबाही मचाई। 48 करोड़ की कीमत से तैयार हुए कंगना के दफ्तर में बीएमसी ने बुधवार की सुबह तोड़-फोड़ की, जिसे अभिनेत्री ने अपनी मेहनत की कमाई से बनाया था।
कंगना की दफ्तर पर हुई बीएमसी की इस कार्रवाई को लोगों ने शिवसेना की बदले की कार्रवाई बताया है जिसे कंगना ने खुली चुनौती दी थी। वहीं अब कंगना के दफ्तर पर तोड़-फोड़ किये जाने के मुद्दे पर बॉलीवुड भी दो गुटों में बंटा नज़र आ रहा है। एक गुट वो है जो मौजूदा हालातों पर चुटकी लिये बाज़ नहीं आ रहा है। तो दूसरा गुट उन कलाकारों का है जो बीएमसी के इस एक्शन का खुलकर विरोध कर रहे हैं।
मशहूर फिल्म निर्माता रामगोपाल वर्मा ने कंगना और शिवसेना की इस जंग पर चुटकी लेते हुए ट्वीट किया है।
No vaccine for CORONA infected INDIA and No vaccine for KANGANA infected SHIVSENA?
ट्वीट में रामू लिखते हैं 'कोरोना संक्रमित भारत के लिए कोई दवाई नहीं है और कंगना संक्रमित शिवसेना के लिए भी कोई दवाई नहीं'
अब ये बात तो किसी छिपी नहीं है कि राम गोपाल वर्मा शिवसेना के कितने बड़े समर्थक रहे हैं। रामू की फिल्में 'सरकार' और 'सरकार राज' दोनों ही बालासाहेब ठाकरे की जिंदगी से प्रेरित फिल्में बताई जाती हैं।
वैसे, इस पूरे मुद्दे को लेकर बॉलीवुड के कई सितारे ऐसे भी हैं जो अब कंगना का समर्थन कर रहे हैं।
सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने कंगना का हवाला देते हुए सलमान खान और शाहरुख खान जैसे बड़े अभिनेताओं पर निशाना साधा है।
Kyu bhai ?? #bollywood #kangnaranaut #republictv #republicbharat #sushantsinghrajput
A post shared by Abhijeet Bhattacharya (@abhijeetbhattacharya) on Sep 9, 2020 at 7:20am PDT
अभिजीत ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें लिखा है ' जब सलमान सूरज पंचोली का बचाव करने आते हैं तो वो पब्लिसिटी स्टंट नहीं होता। जब अजय देवगन संजय दत्त का समर्थन करते हैं तब वो पब्लिसिटी स्टंट नहीं होता। जब शाहरूख खान प्रियंका चोपड़ा का बचाव बचाव करते हैं तब वो पब्लिसिटी स्टंट नहीं होता। लेकिन जब कंगना रनौत सुशांत सिंह राजपूत का समर्थन करती हैं तब पब्लिसिटी स्टंट होता है।' अभिजीत सवाल करते हैं 'क्यों भाई।'
Crushing,Demolishing,Mayhem.Sad Sad.All thats happening.Two women,Two sides,are they being used as pawns to vent out dirty political vendettas?Murder,Nepotism,Suicide,Family Grief,MentalHealth,Mafia,Vendetta,Cops,Journalism,Politics,Drugs,Films.#JusticeForSSR shouldn’t be diluted
अभिनेत्री रवीना टंडन ने भी कंगना के ऑफिस में हुई तोड़-फोड़ को दुखद बताया है।
ग़लत ग़लत ग़लत है !! इसको bulldozer नही #Bullydozer कहते है। किसी का घरोंदा इस बेरहमी से तोड़ना बिल्कुल ग़लत है। इसका सबसे बड़ा प्रभाव या प्रहार @KanganaTeam के घर पर नहीं बल्कि मुम्बई की ज़मीन और ज़मीर पर हुआ है। अफ़सोस अफ़सोस अफ़सोस है। ☹️
अभिनेता अनुपम खेर ने भी इस एक्शन का विरोध करते हुए लिखा है "गलत गलत गलत है! इसको bulldozer नही #Bullydozer कहते हैं। किसी का घरोंदा इस बेरहमी से तोड़ना बिल्कुल गलत है। इसका सबसे बड़ा प्रभाव या प्रहार कंगना के घर पर नहीं बल्कि मुम्बई की जमीन और जमीर पर हुआ है। अफसोस अफसोस अफसोस है।'
Related Story