Noida पुलिस, कैब ड्राइवर हत्या मामले को बुलंदशहर ट्रांसफर कर रही

ग्रेटर नोएडा के बादलपुर इलाके में कथित तौर पर कुछ अज्ञात यात्रियों द्वारा किए गए हमले में घायल एक 45 वर्षीय कैब चालक आफताब आलम की एक निजी अस्पताल में मौत हो गई थी। हालांकि मृतक के बेटे ने आरोप लगाया है कि गाड़ी में बैठें युवकों ने जय श्री राम न बोलने पर पिता की हत्या कर दी। पुलिस हत्या के इस मामले को लूट से जोड़कर देख रही है और धार्मिक एंगल से इनकार दिया है। साथ ही नोएडा पुलिस इस मामले को बुलंदशहर ट्रांसफर कर रही है। एडिशनल डीसीपी (सेंट्रल नोएडा) हरीश चंद्र ने आईएएनएस को बताया, "मामले को ट्रांसफर किया जा रहा है। ये बुलंदशहर का घटना क्रम है और वहीं से इसकी जांच की जाएगी।"

उन्होंने बताया, "बादलपुर और दादरी बाईपास पर एक दिल्ली नंबर की गाड़ी मिली थी, जिसमें एक व्यक्ति घायल था। उसे तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। उस व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। व्यक्ति गुड़गांव से सवारी बैठाकर बुलंदशहर ले गया था और वहां से बिना बुकिंग के दूसरी सवारी ला रहा था। जिसमें इसकी मारपीट हुई और वो लोग इसे यहां छोड़कर फरार हो गए।"
एसीपी जोन 2, नोएडा राजीव कुमार ने आईएएनएस को बताया, "मामले की जांच की जा रही है। वहीं सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। साथ ही अब तक 32 लोगों से पूछताछ भी की गई है। जल्द ही हम आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लेंगे। इस मामले 302 और लूटपाट की धाराएं भी लगाई गई हैं। अपराधी मृतक का पर्स, एटीएम, कुछ रुपए और मोबाइल लेकर फरार हुए हैं। इस मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है।"
उन्होंने कहा, "ये क्रिमिनल लोगों का गैंग है, जो लोगों को लूटते हैं। हमें इस मामले के बारे में दिल्ली से सूचना मिली थी, जिसके बाद हमने जांच करना शुरू किया। वहीं गाड़ी में दो लोग लिफ्ट लेकर बैठे थे, रास्ते में दोनों शराब की बात कर रहे थे और अपने कुछ दोस्तों की बात भी कर रहे थे। हमनें मृतक के बेटे द्वारा दी गई ऑडियो क्लिपिंग सुनी है। वो आफताब से नहीं, बल्कि गाड़ी रुकने पर किसी और से 'जय श्री राम बोलना' कह रहे हैं। जिसे वो लुल्ले कह कर बुला रहें हैं।"
दरअसल दिल्ली के त्रिलोकपुरी निवासी आफताब (42) रविवार दोपहर करीब 3 बजे गुरुग्राम की युवती को बुलंदशहर लेकर गए थे। सवारी को छोड़ने के बाद रात को वह वापस आ रहे थे, तभी उन्होंने बिना बुकिंग की सवारियों को बिठाया और यह घटनाक्रम सामने आया।
न्यूज स्त्रोत आईएएनएस

अन्य समाचार