ब्रेकअप के बाद जिंदगी रुक जाती है। लेकिन ऐसा नहीं है जिंदगी का नाम चलती गाड़ी है। मगर हां, अकेलापन इंसान को अंधेरे में डाल देता है। कई बार उसके दोस्त और ऑफिस के लोग इन बातों से उसे दर्द से निकलने नहीं देते।
1. मुझे तो वो पहले ही पसंद नहीं था/थी ब्रेकअप के बाद दोस्त का यहीं कहना होता है वो मुझे पहले से पसंद नहीं था या नहीं थी। इस बात को सुनने के बाद आपको या तो उसकी खराब टाइमिंग पर गुस्सा आएगा या फिर अपने दोस्त बनाने की चॉइज पर चिढ़ हो जाएगी। 2. एक ब्रेकअप से तो उबरे नहीं, दूसरे का इंतजाम? ये नहीं तो कोई और सही, कोई और नहीं तो कोई और सही। एक ब्रेकअप से तो उबरे नहीं, दूसरे का इंतजाम से भी चिढ़ हो जाती है।
3. भूल जाना ब्रेकअप के बाद सबसे ज्यादा सलाह यही मिलती है, 'भूल जा उसे, यहीं सुनने को मिलता है। 4. किसी और को डेट करना जब आपका/आपकी एक्स किसी और के साथ डेट पर गया/गई हो, और वो न्यूज आपका दोस्त दे, तो चिढ़ होती है।
5. रोना-धोना ड्रामे लगना ब्रेकअप के बाद रोना-धोना, उदास रहना और किसी से बातचीत न करना, आम बातें हैं। लेकिन दोस्तों को दो-तीन दिन तो ये सब ठीक लगता है, उसके बाद वो आपको रोता देखकर सीधे यही कहेंगे, ड्रामे मत कर यार…