RHEA CHAKRAWORTY की जमानत पर गुरुवार को सुनवाई, शौविक 14 दिनों की न्यायिक हिरासत
नम्रता शर्मा - सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput) मामले में चौतरफा घिरी रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें हर तरफ से बढ़ गई हैं। ड्रग एंगल सामने आने के बाद नारकोटिक्स विभाग ने रिया से 3 दिन तक पूछताछ करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। कोर्ट में पेशी के बाद रिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। रिया 22 सितंबर तक जेल में ही रहेंगी। रिया के वकील सतीश मान शिंदे(Satish Manshinde) ने सेशन कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी जिस पर 10 सितंबर को सुनवाई होगी, यानी आज रात भी रिया को जेल में ही काटनी होगी। दूसरी तरफ रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती(Showik Chakraworty) की न्यायिक हिरासत को 14 दिन के लिए बढ़ा दिया है।
, नींद नहीं आई और बैरक में टहलती रहीं!
A post shared by E24 Bollywood (@e24official) on Sep 9, 2020 at 2:15am PDT
सुशांत मामले में रिया चक्रवर्ती और उनका परिवार तीन बड़ी एजेंसियों की रडार पर है। मंगलवार को निचली अदालत ने रिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। रिया की जमानत अर्जी अदालत में डाली गई थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था। बुधवार को एक बार फिर रिया के वकील ने सेशन कोर्ट में अर्जी डाली जिस पर गुरुवार को सुनवाई होगी। बता दे रिया को भायखला जेल लाया गया है। 22 सितंबर तक रिया यही रहेगी। दूसरी तरफ कोर्ट ने शौविक को भी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
एनसीबी ने अपने बयान में कहा है कि रिया चक्रवर्ती(Rhea Chakraworty) ने ड्रग्स मंगवाने के लिए पैसे दिए लेकिन ड्रग लेने की बात कबूल नहीं की। एनसीबी ने रिया के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8 (सी), 20(बी), 27, 28 और 29 के तहत मामला दर्ज किया है।
No father can bear injustice on his daughter.I should die?#JusticeForRhea https://t.co/whdf64Adj0
अपने बच्चों को जेल जाता देखने के बाद पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती(Indrajeet Chakraworty) ने अपना दुख बयां किया। इंद्रजीत चक्रवर्ती ने ट्वीट कर लिखा- कोई भी पिता अपनी बेटी के साथ होते अन्याय को नहीं देख सकता। मुझे मर जाना चाहिए। रिया के लिए इंसाफ। इंद्रजीत ने आगे लिखा बगैर किसी सबूत के पूरा देश रिया को फांसी पर लटकाने को तुला है।
#Rhea I didn't kno u. I dn't kno wht kind of person u r. May b u r as bad as u r being made out to b. May b u r not. Wht I do kno is tht how its all played out for u is unfair, unlawful ¬ how civilised countries behave. Whn all ths is over we wud like to work wth u @Tweet2Rhea
एक तरफ रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक की मुश्किलें यकीनन बढ़ गई हैं, तो दूसरी तरफ बॉलीवुड से रिया को बेतहाशा समर्थन मिल रहा है। इसी बीच फिल्म प्रड्यूसर निखिल द्विवेदी ने तो रिया के साथ काम करने तक का ऐलान कर डाला है। एक ट्वीट के जरिए निखिल ने लिखा- रिया मैं तुम्हें जानता नहीं हूं। मैं नहीं जानता कि तुम किस तरह की इंसान हो। मैं इतना जरूर जानता हूं कि जो तुम्हारे साथ हुआ, वो सही नहीं है। जब ये सब खत्म हो जाएगा तब मैं तुम्हारे साथ काम करना चाहता हूं। निखिल का ये ट्वीट खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
Related Story