उद्धव ठाकरे के खिलाफ कंगना ने लगाई दहाड़, कहा आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा
पूजा राजपूत- बॉलीवुड अभिनेता कंगना रनौत ( Kangana Ranaut) बनाव उद्धव सरकार की जंग अब बेहद आक्रामक रूप ले चुकी है। मुंबई लौटते ही कंगना ने जबरदस्त तरीके से दहाड़ लगाई है। और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को खुली चुनौती दे डाली है। कंगना ने साफ कह दिया है 'आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा।'
कंगना के 'मणिकर्णिका फिल्मस' के दफ्तर पर आज बीएमसी ने कथित अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई की है। बीएमसी की इस कार्रवाई से गुस्साई कंगना ने जवाब में एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
तुमने जो किया अच्छा किया ?#DeathOfDemocracy pic.twitter.com/TBZiYytSEw
इस वीडियो में कंगना कह रही हैं 'उद्धव ठाकरे तुझे क्या लगता है कि तुने फिल्म माफिया के साथ मिलकर मेरा घर तोड़कर मुझसे बहुत बड़ा बदला लिया है? आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा। ये वक्त का पहिया है, याद रखना, हमेशा एक जैसा नहीं रहता। मुझे लगता है कि तुमने मुझपर बहुत बड़ा अहसान किया है। क्योंकि मुझे पता तो था कि कश्मीरी पंडितों पर क्या बीती होगी। आज मैंने महसूस किया है और आज मैं इस देश को वचन देती हूं कि मैं सिर्फ अयोध्या पर ही नहीं, कश्मीर पर भी एक फिल्म बनाऊंगी। और अपने देशवासियों को जगाऊंगी।"
कश्मीर पर फिल्म बनाने का वादा करने के साथ ही कंगना आगे कहती हैं कि "मुझे पता था कि ये मेरे साथ होगा तो होगा। लेकिन मेरे साथ जो हुआ है... इसका कोई मतलब है, इसके कोई मायने हैं। और उद्धव ठाकरे ये जो क्रूरता और ये जो आतंक है... अच्छा हुआ कि ये मेरे साथ हुआ। क्योंकि इसके कुछ मायने हैं।"
अंत में कंगना हाथ जोड़कर जय हिंद-जय महाराष्ट्र कहती हैं।
कंगना के ये तेवर बता रहे हैं, कि इस बार उनका इरादा पहले से भी ज्यादा मज़बूत हुआ है। वीडियो शेयर करने के साथ ही कंगना लिखती हैं 'तुमने जो किया अच्छा किया'।
#DeathOfDemocracy pic.twitter.com/pbLleNulYa
आपको बता दें, कि आज सुबह कंगना के दफ्तर पर बीएमसी ने तोड़फोड़ की जिसके बाद बॉम्बे हाईकोर्ट में दाखिल कंगना के वकील की तरफ से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने तोड़फोड़ के काम पर रोक लगा दी है। साथ ही बीएमसी कल तक जवाब दाखिल करने को कहा गया है।
Related Story