जयपुर, आज के समय में लोग पैसा कमाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते है। पिछले कुछ सालों से हर चीज की तस्करी होने लगी है। ऐसे कई मामले सामने आए है जिनमें किसी तरह से लोग कीमते चीजे छुपाकर एक देश से दूसरे देश लेकर जाते है।
लेकिन वो कस्टमविभाग के पास फंस जाते है। आज हम आपको एक ऐसा ही मामला बताने जा रहे है जो हमारे सामने तमिलनाड़ू से सामने आया है। हैरान कर देने वाली बात है कि तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने सोने के तस्करी करने वालों के पास से 38 लाख का साबुन पकड़ा है।
जांच में पता चला है कि उस एक साबून में युवक ने 38 लाख रूपये का सोना छिपा रखा था। एक ट्विटर युजर ने मामला का वीडियों भी सोशल मीडिया पर वायरल किया है। जो अब चर्चा का विषय बन गया है। क्योकि कुछ समय पहले एक साबून का एड आया था
जिसमें बताया गया था कि इस साबून को खरीदने से गोल्ड क्वाइन जीतने का मौका लोगों को मिल सकता है। इसी साबुन के विज्ञापन से इस घटना को जोड़कर देखा जा रहा है। कई लोगों ने वीडियो पर कई लोगों ने मजाकिया कमेंट किए हैं। कई यूजर ने लिखा है कि हमने तो अपनी मां को यही साबुन लेने की सलाह दी थी.कई लिख रहे हैं कि अब हम यही साबुन खरीदेंगे